5वीं पास यह व्यक्ति आज उठाते हैं 21 करोड़ की सैलरी

भारत के सबसे लोकप्रिय मसाले MDH के बारे में आप जानते ही होंगे पर आज हम आपको इसके फाउंडर धर्मपाल गुलाटी के बारे में बताने वाले है उनका जन्म पाकिस्तान में सियालकोट में हुआ था और उन्होंने सिर्फ 5 वी क्लास तक पड़े की थी बात है साल 1947 की जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था और तब धरमपाल और उनका परिवारी पाकिस्तान में अपना सबकुछ छोड़ कर दिल्ली चले आये और यहाँ कैंट में अपने परिवार के साथ रिफ्यूजी कैम्प में रहे।

धरमपाल ने 650 रुपए में एक टांगा खरीद कर अपनी आजीविका को शुरू की पर कुछ ही दिन बाद इन्होंने अपने पुश्तैनी मसालों के कारोबार को ही शुरू कर दिया जानकारी के लिए बता दे की साल 1991 में इनके पिता ने पाकिस्तान में एक मसाले की दुकान शुरू की थी पर उस समय उनके पिता इस बात की कल्पना भी नही की होगी कि एक दिन उनका बेटा छोटे से मसाले के कारोबार को 1500 करोड़ के बिज़नेस बना देगा।

धरमपाल जी ने अपनी कंपनी का नाम MDH रखा इस का मतलब है महाशय की हट्टी उनके मसलो के बिज़नेस इस वजह से इतना चल पाया क्योकि वो कम कीमत में अच्छे कॉलिटी का सामान उपलब्ध करवाया और धीरे धीरे कर उनका ये बिज़नेस आगे बढे और कई शहरों में अपना कदम जमा लिए और आज पुरे भारत में MDH की 15 फैक्ट्री चल रहीं हैं।

बताते चले की उनका एक ऑफिस लंदन में भी हैं,इनके यहां से 1000 डीलरों को मसाले की सप्लाई की जाती है वह देसी मिर्च,चाट मसाला,छोले मसाला,सहित MDH 60 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स बनाते हैं।धरमपाल जी ने हायता के मकसद से स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल भी बनवाएं हैं ये ही नहीं बता दे की वह अपनी सैलरी का 90 फीसदी दान कर देते हैं,कुछ इस ही तरह वह दान कर लोगो का अच्छा करते रहते है।