सेना में जाना चाहते थे सुब्रत राय, वर्दी सेे हैै बेहद प्‍यार, एनसीसी कैडेट भी रहे

सुब्रत राय जो की सहारा ग्रुप के मालिक उन्हें आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है उन्होंने 22 साल में फर्श से अर्श का सफर तय कर अपना नाम बनाया है सुब्रत राय पिछले कुछ सालों से लगातार ढलान पर हैं वैसे सुब्रत राय की प्रोफेशनल लाइफ कई उतार-चढ़ावों से भरी रही है और आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने वाले है।

सुब्रत राय का जन्म बिहार के अरररिया में हुआ था और उन्होंने गोरखपुर में मात्र 2000 रुपए से अपना कारोबार शुरू कर उसे अरबों तक पहुंचाया।

सुब्रत जी के पारिवारिक फंक्शन में देश विदेश के जाने माने और ताकतवर लोग सामिल होते है जिसमे खिलाड़ियों, राजनेताओं से लेकर कई बड़े बड़े बिजनेसमैन है।

वैसे सुब्रत जी ईश्वर और किस्मत में गहरी आस्था रखते है उनके अनुसार उनके पास जो भी वह सब ईश्वर की कृपा से ही है।

इसके साथ ही जब वो छोटे थे तब से वो आर्मी में जाना जाता थे पर शायद किस्मत को कुछ और ही चाहती थी ये ही वजह है की उनकी आर्मी में भर्ती नहीं हुई थी सुब्रत जी को सेना की वर्दी से उन्हें इतना लगाव है कि स्कूली दिनों में वह एनसीसी कैडेट भी रहे हैं।

जब वो एक स्टूडेंट थे तब भी उनका मन पढ़ने से ज्यादा बिजनेस और दूसरी बातों लगा रहता था।

जहा सुब्रत राय का मन पड़े में नहीं लगा रहता था तो वही उनकी पत्‍नी यूनिवर्सिटी टॉपर रही हैं।

सहारा जी की पत्नी का नाम स्वप्ना रॉय है दोनों ने लव मैरिज की है और उनकी पत्नी स्वप्ना पढ़ने में काफी शार्प थीं।उन्होंने ग्रैजुएशन में यूनिवर्सिटी में टॉप किया था।

शादी से पहले सुब्रत और स्वप्ना ने करीब छह साल तक एक दूसरे को डेट किया।वैसे सुब्रत ने इस बात का खुलासा किया था की उनकी पत्नी ने ही उनकी इंग्लिश को सुधारा था ।