सुशांत के केस में ड्रग्स के एंगल के बाद से ना सिर्फ रिहा बल्कि बॉलीवुड की कई ऐसे एक्ट्रेसेस है जिनके नाम इन सब में सामने आए है इस ही बीच बीजेपी के नेता सुब्रहमण्यन स्वामी ने इस पर अपना ड्रग कार्टेल में शामिल बॉलिवुड के लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए वैसे उन्होंने इस केस में पहले ही अपनी राई दे दी थी उन्होंने कहा इस केस में दो आयाम हैं।
सुब्रमण्यन के अनुसार अगर ये मर्डर है तो हमें जानना है कि किसने और क्यों किया और अगर दूसरा डायमेंशन ड्रग्स के इस्तेमाल का ऐंगल है, वो भी बहुत अहम है साथ ही उन्होंने ये भी कहा की दोबारा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए साथ ही जया साहा और बाकी लोगों की गिरफ्तारी समाज की स्वच्छता के लिए बेहद जरूरी हैं।
इसके साथ ही सुब्रमण्यन ने जया बच्चन के पार्लियामेंट में ‘विच हंटिंग’ स्पीच पर भी अपनी बात राखी है सुब्रमण्यन ने कहा है की इंडस्ट्री अगर विचेजस से भरी है तो विच हंटिंग जरूरी हो जाती है तो वही सूत्रों के अनुसार इन सब में बॉलीवुड की 5 टॉप एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया है।
वैसे अभी तक इन पाँचो एक्ट्रेसेस के सिर्फ शुरुआती अक्षर पता चल चुके हैं वही सोमवार को टैलंट मैनेजर जया साहा से 5 घंटे पूछताछ की गई थी जिसके बाद एक चैट सामने आया और इन में से एक नाम जो D अक्षर है उसे भारत की सबसे बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का बताया जा रहा है वैसे भी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की क्या वो सच में दीपिका ही है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।