सुब्रमण्‍यम स्‍वामी बोले- भरोसा रखो कंगना, इस संघर्ष में हम सभी तुम्‍हारे साथ हैं !

जो मामला बॉलीवुड से शुरू हुआ था अब वो राजनीतिक कंगना और महाराष्‍ट्र सरकार से विवादों के बाद अब कंगन मुंबई लौट आई है इस दौरान कई राजनेता कंगना के सपोर्ट में आगे आए है और उनमे से एक है सुब्रमण्‍यम स्‍वामी उन्होंने भी इस मुद्दे पर अपनी बात करते हुए ट्वीट में कंगना के साथ देने की बात कही है।

अपने ओफ्फिकल ट्वीटर अकाउंट पर सुब्रमण्‍यम लिखते है “कंगना से कहें कि वह भरोसा रखें। हम सभी इस संघर्ष में उनके साथ हैं”।मुंबई की POK से तुलना और मुंबई पुलिस की आलोचना के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कंगना पर एक तरह से हमले बोल दिया है।बता दे की कंगना के खिलाफ ड्रग्‍स मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं साथ ही उनपर मुंबई की तुलना पीओके से करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसमें उनपर राष्‍ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया है।

 

इसपर भी सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने ट्वीट करते हुए ये पूछा कि क‍िस आधार पर महाराष्‍ट्र सरकार कंगना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करेगी।किस अधिनियम की किन धाराओं को लागू किया जाएगा वैसे जुलाई में ही वकील ईशकरण ने सोशल मीड‍िया पर ये कहा था की डॉ. स्वामी कानूनी रूप से मदद करने को तैयार हैं।उन्होंने लिखा की स्वामी पहले ही कहा चुके है की अगर कंगना या उनकी टीम को पुलिस में स्टेटमेंट देने के दौरान किसी प्रकार की कोई कानूनी मदद चाहिए तो वह कंगना की पूरी मदद करेंगे।

स्वामी ने ट्वीट में लिखा “कंगना रनौत के ऑफ‍िस ने ईशकरण से संपर्क किया। ईशकरण और मैं जल्द ही मिलकर चर्चा करेंगे कि कैसे कंगना को उनके कानूनी अध‍िकारों में मदद करें और मुंबई पुलिस के साथ कब मीट‍िंग की जाए। मुझे बताया गया है कि वह हिंदी सिनेमा की टॉप तीन स्टार्स में से एक हैं लेक‍िन हिम्मत के मामले में वह सबसे अव्वल हैं”

वैसे अब मामला बॉलीवुड से काफी अलग हो कर राजनीतिक हो चूका है जहा पहले पुरे देश की नजर रिया और शुशांत के केस पर थी अब वो कंगना और महाराष्‍ट्र सरकार पर है देने वाली बात ये है की ये मामला कहा तक जाता है।