जब आम लोगो अपनी जींद पर आ जाते है तो अच्छे से अच्छे नेता को उनके समाने झुकना पड़ जाता है और वो मनचाहा करके ही मानते हैं।ऐसा ही कुछ हुआ है चीन में जहा पर एक महिला की ज़िद के चलते रोड का निर्माण दूसरी तरफ से करना पड़ा।चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक हाईवे है जिसके बीच में एक घर है जी हाँ हाईवे के बीचोंबीच एक घर है।
इस घर को देखकर कोई भी चौक जाएगा,इस घर की मालकिन हाईवे पर गाडिय़ों की अधिक स्पीड और आवाज की अदि हो चुकी है और अब उन्हें इसे कोई परेशानी नहीं है।वैसे सभी के मन में ये सवाल जरूर आया होगा की हाईवे निर्माण के समय स्थानीय प्रशासन ने इसे क्यों नहीं हटाया वैसे नीय प्रशासन हाईवे के निर्माड के समय घर को हटाने का काफी प्रयास किया।
उस घर की मालकिन वह से जाना नहीं चाहती थी और अपनी जिद पर अडिग रही जिसके बाद प्रशासन न हार मानी और उसके छोटे घर के चारों तरफ राजमार्ग पुल का निर्माण कर दिया गया और अब ये महिला इस हाईवे के बीच गाडिय़ों की आवाज के साथ ही अपना जीवन बिता रही है हाईवे निर्माण के पहले इस घर की मालकिन एक दशक तक सरकार को अपना घर बेचने से मना करती रही।
वैसे सर्कार उसे मुआवजा दे रही थी पर उसने लेने से इंकार कर दिया इस फोटो में आप साफ साफ देख सकते है उस महिला का घर जो दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत में बनाए गए आईगुआंग ब्रिज के बीच है उसका ये घर एक मंजिल का और 40 वर्ग मीटर का है। चिनेसे न्यूज़ टीवी के अनुसार घर फोर लेन ट्राफिक लिंक के बीच एक गड्ढ़ेे में स्थित है और घर की मालिक का नाम लीआंग है।
मीडिया ने महिला से बात की तो उसने बताया की “आपको लगता होगा कि यहां माहौल खराब है किंतु मुझे लगता है कि यह शांत, मुक्त, सुखद और आरामदायक है और परिणाम तक पहुंचने के लिए खुश थी और वह यह नहीं सोच रही कि अन्य लोग इसके बारे में क्या विचार करते हैं”