मात्र 1500 रुपये लेकर आयी थी मुंबई घूमने! किस्मत ने करोड़ो की मालकिन बना दिया

इंसान जब मेहनत करते है तो वो अपने सपने हासिल कर लेता है कुछ ऐसा ही हुआ है टीवी की एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चांदना के साथ वैसे आपको बता दे की इस समय था जब सुरभि एक आम इंसान की तरह अपनी ज़िन्दगी जी रही थी पर आज वो करोड़ो में कमाती है और फिलहाल वह स्टार प्लस का फेमस शो संजीवनी में काम कर रही है।

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा जब 2009 में अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी उस दौरान वह मुंबई घूमने आयी थी और तब उनके पास सिर्फ 1500 रुपए थे उस समय उनके घर के हालत कुछ ठीक नहीं थे साथ ही वो नौकरी भी नहीं करती थी।जब वो मुंबई आई थी तब वो घूमने के लिए तारक मेहता का सेट देखने गयी थी।

उस समय वो सिर्फ सेट देखने के लिए आई थी पर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था इस दौरान शो के प्रोडूसर्स ने सुरभि का ऑडिसन ले लिया इसके बाद वह शो का हिस्सा बन गयी थी इस शो में उन्होंने स्वीटी की भूमिका निभाई थी जिसे शो के प्रोडूसर ने काफी पसंद किया था जिसके बाद सभी ने उन्हें एक्टिंग करने के लिए कहा।

इस शो के बाद वो शो “इश्कबाज़ ,दिल बोले ओबेरॉय और कई टीवी शोज में नजर आई और आज उन्हें इस इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके है और इन सालो में वो एक शानदार एक्ट्रेस बन गई है और साथ ही पहले से ज्यादा अमीर बन गई है इस वजह से अब हुनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी है।