करोड़ों कमाने वाले ‘जेठालाल’ को कोई नहीं देता था रोल, 50 रुपये कमाकर करते थे गुजारा

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” जो की पुरे 12 सालो से लोगो को एंटरटेन कर रहा है शो के साथ साथ लोगो को इसे किरदारों से भी बड़ा प्यार हो चूका है और शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी इस शो का चेहरा है इस शो से उन्हें ना सिर्फ करोडो रुपये बल्कि फैंस भी मिले है पर एक समय था जब उनके पास कोई रोले नहीं था और एक रोले के लिए उन्हें सिर्फ और सिर्फ 50 रुपये मिलते थे।

इस बारे में बता करते हुए उन्होंने इंटरव्यू में बताया की “‘मैंने थिएटर में एक बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया। उस वक्त कोई भी मुझे रोल देने के लिए तैयार नहीं होता था। मुझे एक किरदार निभाने के लिए 50 रुपये मिलते थे, लेकिन मैंने कभी इस बात की परवाह नहीं की”

दिलीप का शुरू से ही थिएटर के प्रति जुनून था उन्होंने लगातार 25 साल तक गुजराती थिएटर में काम किया था आपको बता दे की साल 2007 में उन्होंने आखिरी बार एक स्टेज प्ले में काम किया था वैसे अब बिजी होने की वजह से वह थिएटर नहीं कर पाते पर उन्हें आज भी ये बहुत याद आता है उन्होंने सबसे पहले अपने करियर की शुरुआत फिल्मो से की थी साल 1989 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में उन्होंने रामू का रोले निभाया था।

इसके साथ ही दिलीप और कई फिल्मे जैसे की ‘हम आपके हैं कौन’, ‘यश’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘खिलाड़ी 420’ और ‘हमराज’ में नजर आए तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले भी वो कई टीवी शो में नजर आ चुके है जैसे की ‘कभी ये कभी वो’ जिसके बाद वह ‘कोरा कागज’, ‘हम सब एक हैं’, ‘सीआईडी’, ‘एफआईआर’ में नजर आए थे पर उन्हें जेठालाल के रूप में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली थी और और आज टीवी के सबसे लोकप्रिय एक्टर है ।