बुजुर्ग को रोता देख मटर पनीर खाने उमड़ी भीड़, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BABAKADHABA

सोशल मीडिया में ऐसी पावर होती है की वो लोगो की जिनगी बना सकता है सिर्फ एक वीडियो अपनी ज़िन्दगी बदल सकती है और कुछ ऐसा ही हुआ एक बुज़ुर्ग दंपति के साथ एक शख्स जिनका यूटूबेर और इंस्टाग्राम पर “सवाद ऑफिसियल” कर एक अकाउंटहै उन्होंने एक बहुत इमोशनल वीडियो शर की है इस वीडियो में बुज़ुर्ग शख़्स अपनी परेशानी बताते हुए रोने लगता है क्योकि उनकी कमाई नहीं हो रही है वीडियो शूट करने वाला उनके खाने की काफी तारीफ करता है और लोगों से उनके ढाबे पर आकर खाने की अपील करता है।

 

 

View this post on Instagram

 

Inhe hamari help ko bahut zarurat he . . . #share #foodvideo #viralvideo #old #oldcouple

A post shared by Gaurav Wasan (@youtubeswadofficial) on

सिर्फ कुछ ही समय में ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई इस वीडियो को जैसे ही वसुंधरा नाम की एक ट्विटर यूज़र ने शेयर किया जिसके बाद वीडियो इतनी वायरल हुई की इस पर अब तक 2.3 मिलयन व्यूज़ आ चुके हैं

 

 

 

साथ ही साथ ट्विटर पर #BABAKADHABA ट्रेंड करने लगा और कुछ ही समय बाद लोग खुद उनकी मदद के लिए पहुंच गए।इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने भी अपनी ओर से बुज़ुर्ग दंपति की मदद की कई

 

लोगो तो सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए अपने दोस्तों और दुसरो से भी यहाँ पर आने के लिए कहने लगे।जिस सोशल मीडिया पर लोग नफ़रत फैलते है ये देखकर बड़ा अच्छा लगता है की अभी भी इंसानियत ज़िंदा है ना सिर्फ ये बुज़ुर्ग दंपति बल्कि ऐसे कई और लोग है जिन्हे अपनी जरूरत है।