कपिल शर्मा के शो में आने से साफ मना कर चुके ये 5 दिग्गज, बार-बार बुलाने पर भी कहा – No

टीवी के सबसे लोकप्रिय चैट शो द कपिल शर्मा जिनसे कई सालो से लोगो का प्यार मिला है जब कभी भी किसी बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज़ होती है वो इस शो पर जरूर आते है वैसे तो शो पर कई बड़े बड़े स्टार्स आ चुके है पर कुछ ऐसे भी है जिन्हे शो में बुलाया गया था पर सभी ने हर बार इंकार कर दिया था और आज हम आपको उन्ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो कपिल के शो पर कभी नहीं आए है।

मुकेश खन्ना

हाल ही में जब टीवी शो महाभारती की पूरी कास्ट आई थी तब मुकेश खन्ना नहीं आए थे जिनका शो में एक बहुत ही बड़ा रोले था वैसे कुछ रिपोर्ट्स का कहना है की उन्हें शो में बुलाया नहीं गया था तो वही जब सोशल मीडिया पर फैंस ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा शो में डबल मीनिंग जुमले होते और लड़के शो में महिलाओं की तरह तैयार होकर गंदे इशारे करते हैं।

रजनीकांत

बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की कई फिल्मो में काम कर चुके रजनीकांत भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टार्स में से एक है वैसे रजनीकांत जी को कई बार शो में निमंत्रण मिला पर वो कभी भी शो में नजर नहीं आए है।

लता मंगेशकर

भारत की प्रसिद्ध सिंगर लता मंगेशकर वैसे तो कई इवेंट्स में नजर आ चुकी है पर द कपिल शर्मा शो में गेस्ट के तौर पर आज तक उन्हें नहीं देखा गया है वैसे आप जानते ही है की कपिल को सिंगिंग का धोड़ा बहुत शौक है अगर लता जी शो पर आती हगा तो कपिल लिए बहुत बड़ी बात होगी।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जब बायोपिक रिलीज़ हुई थी तब उन्हें शो का निमंत्रण मिला था यहाँ तक की नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उन्हें आमंत्रित दिया था पर अपने बिजी शेड्यूल के चलते वो शो पर नहीं आ पाए थे।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भी कई बार कपिल शर्मा के शो में आने से इनकार कर चुके हैं बता दे की जब उनकी बायोपिक आई थी तब वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ कई इवेंट्स किये थे पर वो कपिल के शो में नजर नहीं आए थे।