बॉलीवुड सितारे जिन्होंने अपने बचपन के दोस्त के साथ ही कर ली शादी !

आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार के बारे में बताने वाले है जिन्होंने शादी अपने बचपन के प्यार से की थी न सिर्फ फिल्मो में बल्कि असल ज़िन्दगी में भी ये स्टार्स की लव स्ट्रोइस भी काफी रोमांटिक है।

शाहरुख खान और गौरी

किंग खान की लव स्टोरी के बारे में बात करे तो वो बिलकुल किसी फिल्म की कहानी की तरह है क्योकि 18 साल की उम्र में गौरी से प्यार हो गया था और उस समय गौरी सिर्फ 14 साल की थी दोनों एक पार्टी में मिली थे।जिस तरह शाहरुख को बॉलीवुड स्टार बनने के कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था उस ही तरह गौरी अपना बनाए के लिए शाहरुख को कई पापड़ बेलने पड़े थे और आखिरकार 25 अक्टूबर, 1991 को दोनों की शादी हो गई।

जैकी श्रॉफ-आयशा श्रॉफ

बॉलीवुड के जग्गू दादा यानी के जैकी श्रॉफ आयशा से पहली बार अपनी स्कूल के दिनों में मिले थे जहा परउनकी दोस्ती हुई और धीरे धीरे कर दोनों को प्यार हो गया और दोनों ने साल 1987 में एक दूसरे से शादी कर ली थी।

अरिजीत सिंह-कोएल रॉय

बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर्स में से एक अरिजीत सिंह ने अपनी प्रिवेट लाइफ को मीडिया से काफी दूर रखा है अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोएल रॉय से 21 जनवरी, 2014 में पश्चिम बंगाल के त्रिपाठी मंदिर में शादी की जहा पर सिर्फ उनके परिवार वाले ही मौजूद थे।

बॉबी देओल और तान्या

जब बॉबी ने तान्या को मुंबई के एक इटैलियन रेस्तरां में देखा तो देखते ही उनके दीवाने हो गए उन्होंने कई बार तान्या को डेट पर बुलाने की कोशिश की थी और आखिर में तान्या सहमत हो गई और कुछ ही समय बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद साल 1996 में दोनों ने शादी कर ली।

चित्रांगदा सिंह और ज्योति रंधावा

एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह की ज्योति रंधावा से पहली मुलाकात तब हुई थी जब वो 8वी क्लास में थी और ज्योति 12वी में थे चित्रांगदा के दिल्ली जाने के बाद दोनों के बीच क़रीबिया आ गई और करीब 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2001 में दोनों की शादी हो गई।

जितेंद्र और शोभा कपूर

अपने करियर के दौरान जितेंद्र जी का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है पर इसके बाद भी उन्होंने शादी अपने बचपन के प्यार शोभा से की थी दोनों मरीन ड्राइव पर मिले थे जब जितेंद्र सिर्फ और सिर्फ 14 साल के थे वैसे शोभा को अपना बना आसान नहीं था पर सच्चे प्यार की मदद से उन्होंने आखिरकार 31 अक्टूबर, 1974 को उनसे शादी कर ली थी।

आयुष्मान खुराना और ताहिरा

आयुष्मान खुराना अपने बचपन की दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की है दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से पसंद करते थे जब साल 2008 में दोनों की शादी हुई थी तब कुछ समय तक सभी सही था पर बाद में दोनों को अपनी ज़िन्दगी में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े थे पर इन सब लके बाद भी दोनों ने हर नहीं मानी आज इन दोनों के दो बच्चे हैं –बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का।

ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान

बॉलीवुड और दुनिया के सबसे खूबसूरत एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त सुज़ैन खान से शादी की थी वैसे एक ह अफवाह है कि वह एक मग कॉफी की एक अंगूठी में फिसल गया था जो वह पी रही थी। कितनी फिल्मी और प्यारी सही।