वैसे फिल्मो और टीवी में कई बार ऐसी होता है की एक दूसरे के अपपोसेड वो एक्टर कास्ट किये जाते है जो की रिश्ते में होते है या फिर उन्हें अपनी ऑनस्क्रीन पार्टनर से प्यार हो जाता है फिर चाहें वो शो में उनकी बहन का रोले भी क्यों न निभा रही हो जी है और आज हम आपको कुछ ऐसी ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो ऑनस्क्रीन बहन से रियल लाइफ में प्यार करते हैं।
नीरज मालवीय
टीवी के एक बहुत ही लोकप्रिय एक्टर नीरज मालवीय और चारू आसोपा एक दूसरे से प्यार करते हैं पर दोनों को टीवी शो “मेरे अंगने में” में भाई बहन के रोले में देखा गया था।
शिविन नारंग
शिविन नारंग जो की टीवी के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी है बता दे की उन्होंने एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी के साथ एक वीर की अरदास वीरा शो में भाई बहन का किरदार निभाया था पर शो के दौरान दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे वैसे बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया।
मयंक
लोकप्रिय शो “तू सूरज में सांझ पिया” में नजर आई भाई बहन की जोड़ी मयंक और रिया की ज़िन्दगी शो से काफी अलग है और असल ज़िन्दगी में दोनों एक दूसरे को बहुत पसंद करते है।
अमन वर्मा
एक्टर अमन वर्मा जो टीवी से बॉलीवुड में आए है बता दे की वो और एक्ट्रेस वंदना लालवानी ने टीवी शो शपथ में भाई बहन का किरदार निभाया था पर दोनों को शो के दौरान एक दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी।
रोहन मेहरा
टीवी के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुके एक्टर रोहन मेहरा जो कांची सिंह से प्यार हो गया था जो इस शो में उनकी बहन थी वैसे इस शो के साथ रोहन मेहरा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके है।