टीवी के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक ‘द कपिल शर्मा शो’ पर हर बड़े स्टार्स आ चुके है पर आपको बता दे की कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो अभी तक इस शो में नहीं आए है कई स्टार्स ऐसे भी है जिन्हे कपिल ने अपने शो में बुलाने की काफी कोशिश भी की थी पर अभी तक वो उनके शो में नजर नहीं आए है आज हम आपको उन्ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है कौन है वो सुपर स्टार्स जो अपनी तक इस शो में नजर नहीं आए है।
मुकेश खन्ना
हाल ही में जब महाभारत की पूरी कास्ट शो में नजर आती थी पर शो में लीड रोले ने नजर आने वाले मुकेश खन्ना उस एपिसोड में नजर नहीं आए थे मुकेश का कहना है की उन्होंने शो में जाने से इस लिए इंकार कर दिया क्योकि शो वाहियात और फूहड़ है जहा पर आदमी को औरतो के कपड़े पहनकर घटिया हरकतें करते है वैसे कुछ का ये भी कहना है की कपिल ने उन्हें शो में बुलाया नहीं था।
सचिन तेंदुलकर
जब सचिन की फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ रिलीज हुई थी तो कपिल ने उन्हें अपने शो में बुलाया था पर कुछ वजहों के चलते वो इस शो में नहीं आ पाए ।
रजनीकांत
भारत के एक जाने माने और सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक रजनीकांत जी को भी कपिल ने कई बार बुलाने की कोशिश की है पर अभी तक रजनीकांत उनके शो में नहीं आए है पर उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है।
आमिर खान
वैसे आमिर को शो यहाँ तक की अवार्ड शोज में भी जाना पसंद नहीं है कपिल ने कई बार आमिर को अपने शो में आमंत्रित किया है पर वो अभी तक शो में नजर नहीं आए है वैसे शो करण जौहर के चैट शो में ज़रूर नजर आए थे।
महेंद्र सिंह धोनी
सचिन की तरह धोनी ने अभी कपिल के शो को इंकार कर दिया था जब उनकी फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ आई तब वो कपिल के शो पर जाने के लिए राजी नहीं थे और इसकी वजह है उनका बिजी शेड्यूल वैसे शो में सचिन और उनके आलावा कई बड़े क्रिकेटर्स आ चुके है।
नाना पाटेकर
जॉब नाना की फिल्म ‘वैलकम बैक’ रिलीज हुई थी तो उस वक्त जॉन अब्राहम और अनिल कपूर इ साथ फिल्म मैनेजर आने वाले दूसरे स्टार्स भी शो में नजर आए थे पर इस दौरान नाना पाटेकर नजर नहीं आए थे।