दुनिया से जाने के बाद करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए ये सितारे, नंबर 2 की कमाई चौकाने वाली

कोडी रामकृष्ण

साउथ के जाने माने फ़िल्म प्रोडूसर और डायरेक्टर कोडी रामकृष्ण का भी पिछले साल 22 फरवरी को निधन हुआ था आपको बता दे की वो मंगमा गारी मानववाद’ (1984), ‘आहुति’ (1987) और ‘स्टेशन मास्टर’ (1988) जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है अपने 30 साल के करियर मे वो 100 फिल्मे डायरेक्ट कर चुके थे. मरने से पहले कोडी जी लगभग 4$ मिलियन यानी के करीब 30 करोड़ रु छोड़ दिए।

वीरू देवगन

अजय देवगन के पिता वीरू देवगन जी जो अपने समय के सबसे बड़े स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर साथ ही एक डायरेक्टर भी थे अपने करियर मे वो 80 से अधिक फिल्मों में कोरियोग्राफिंग एक्शन किया है।उनकी प्रॉपर्टी कुल 32 करोड़ के आस पास बताई जाती है वो भी पिछले साल 27 मई इस दुनिया को छोड़कर चलेगा।

वेणु माधव

वेणु माधव साउथ के एक बहुत ही लोकप्रिय कॉमेडियन जिन्होंने अपने कई फ़िल्मी मे देखा होगा पिछले साल 25 दिसंबर को उनका निधन हो गया बता दे की वो 10 मिलियन डॉलर या लगभग 70 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़कर गए है।

गिरीश कर्नाड

एक्टर गिरीश कर्नाड का 10 जून 2019 को निधन हो गया वो 81 साल के होकर इस दुनिया को छोड़कर गए थे उन्हें लोकप्रियता फ़िल्म एक था टाइगर और टाइगर ज़िंदा है से मिली थी मरने से पहले वो 12 मिलियन डॉलर यानी के 80 करोड़ रुपए छोड़कर गए थे।