आज हम आपको उन लोकप्रिय और टैलेंटेड एक्टर के बारे में बताने वाले है जिन्होंने फिल्मो अपनी शानदार कलाकारी से श्रीकृष्ण का किरदार बहुत ही अच्छे तरीके से निभाया था न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भारत फिल्म जगत की उन एक्टर के बारे में बात करेंगे अपने श्रीकृष्ण के रोले से लोगो का दिल जीत लिया था।
अक्षय कुमार
वैसे बहुत ही कम फिल्मो में अक्षय को बिना एक्शन के देखा जताया है और फिल्म “OMG” भी उनकी एक ऐसी ही फिल्म है जिसमे उन्होंने श्रीकृष्ण का रोले निभाया था इस फिल्म में अक्षय के साथ परेश रावल जी को देखेगा गया था और सभी को अक्षय का रोले काफी पसंद आया था।
पवन कल्याण
एक्टर पवन कल्याण ने क्षय कुमार की फिल्म ‘ओ माय गॉड’ के तेलुगू वर्जन में श्रीकृष्ण रोले निभाया था इस फिल्म का नाम ‘गोपाला गोपाला’ पहले वो इस रोले को करने के मूड में नहीं थे पर 10 दिन बाद उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दिया।
जैमिनी गणेशन
एक्टर जैमिनी गणेशन जिन्होंने साल 1948 में आई फिल्म “चक्रधारी” में श्रीकृष्ण का रोले निभाया था बता दे की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था वैसे इस फिल्म में उनका रोले काफी छोटा था पर उन्होंने काफी अच्छे से इसे निभाया था।
एनटी रामा राव
साउथ के जाने माने एक्टर एनटी रामा राव 17 फिल्मों में भगवान श्रीकृष्ण का रोले निभाया है इनमे 1962 में आई फिल्म ‘श्री कृष्ण अर्जुन युद्धम’, 1964 में आई फिल्म ‘कर्नन’ और 1977 में आई फिल्म ‘दान वीर सूरा कर्ण’ शामिल हैं।