लैम्बॉर्गिनी की दुनिया की सबसे खूबसूरत कार माना जाता है की इस के हर मॉडल की अपनी एक अलग पहचान है इस सिर्फ दिखने में बल्कि चलने में भी इस कार का कोई जवाब नहीं है ये ही वजह है की सभी इस कार के पीछे इतने दीवाने है इस सुपरकार को लोगो की पहली ड्रीमकार भी बताया जाता है वैसे आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे मेबटने वाले है जिनके पास ये खूबसूरत कार है।
कार्तिक आर्यन
एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में कोरोना को मत दी है और कुछ कुछ ही समय बाद उन्होंने चमचमाती ब्लैक ‘लैम्बॉर्गिनी’ खरीदी है उनकी इस गाड़ी की कीमत 3 से 4 करोड़ के बीच है।
प्रभास
बाहुबली यानी के प्रभास ने भी कुछ ही दिनों पहले एक ऑरेंज कलर की लेम्बोर्गिनी ली थी जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी बता दे की प्रभास की इस गाड़ी की कीमत लगभग 6 करोड़ बताई जा रही है और ये उनकी ड्रीम कार भी बताई जाती है।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह को कार का बड़ा शौक है उनके पास कई महंगी कार्स भी है और साल 2019 में उन्होंने रेड कलर की लैम्बॉर्गिनी उरुस खरीदी थी जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
रोहित शेट्टी
हम सभी जानते है की रोहित शेट्टी को रियल लाइफ और फिल्मो में कार का कितना शौक है आपको बता दे की उनके पास भी एक येलो कलर की लैम्बॉर्गिनी है।
जॉन एब्राहम
वैसे तो जॉन एब्राहम को बाइक्स ज्यादा पसंद है पर उनके पास लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो है जिसे उन्होंने साल 2013 में ख़रीदा था और इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है।
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस मानी गई शिल्पा शेट्टी ने भी कुछ सालो पहले लैम्बॉर्गिनी ली थी।
रजनीकांत
खबर के अनुसार साल 2020 में रजनीकांत ने ब्लू कलर की लैम्बॉर्गिनी उरुस खरीदी थी जिसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसमे वह बेटी सौन्दर्या और दामाद के साथ थे फोटो में आप देख सकते है की उनके पास एक लेम्बोर्गिनी उरुस है।
इमरान हाशमी
सीरियल किसर यानी के इमरान हाशमी सबसे ज्यादा प्यार अपनी लैम्बॉर्गिनी से है बता दे की उनके पास फैंसी येलौ कलर की लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन है बता दे की उनकी इस कार की कीमत 3.32 करोड़ रुपये से शुरु होती है।