एनसीबी की जांच में अब कई बॉलीवुड स्टार्स के नाम आ चुके है जब से रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट किया गया है तब से एक के बाद एक कई बड़े नाम सामने आ रहे है जिसके बाद कई स्टार्स को एनसीबी ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है पर आपको बता दे की बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स भी जो की नशा नहीं करते है और तो और वो पार्टीज में भी नहीं जाते है और आज हम आपको इन्ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले है।

सुनील शेट्टी
अक्षय के सबसे अच्छे दोस्त सुनील भी उन्ही उन्ही की तरह नशे वगैरह से दूर रहते हैं उनका ज्यादातर ध्यान अपनी फिटनेस ही रहता है।बी टाउन की पार्टियों से भी दूर रहते हैं यहाँ तक की वो सिगरेट तक को हाथ नहीं लगाते हैं।
जॉन अब्राहम
वैसे जॉन अब्राहम को देखकर ये ही लगता है की वो नशे से काफी दूर रहते है क्योकि उनकी फिटनेस और जबरदस्त बॉडी इस बात का प्रूफ है और तो और वो सिगरेट,शराब जैसी चीजों को हाथ तक नहीं लगते है और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी थी उन्होंने कभी भी किसी तरह का नशा नहीं किया।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के लेन्गेदारी स्टार्स अमिताभ जो की अपनी कई फिल्मो में शराबी का रोले निभा चुके है पर असल ज़िन्दगी में वो शराब या फिर किसी नशे का सेवन नहीं करते है और तो और बॉलीवुड की पार्टियों के हिस्सा बनने पर भी कतराते हैं।
सनी देओल
धर्मेंद्र और उनके छोटे बेटे बॉबी देओल नशे में कितने चूर रहते हैं आपको बता दे की सनी देओल एक ऐसा शख्स है जो इनसे दूर रहता है वैसे उन्हें देख कर ऐसा नहीं लगता होगा पर सनी काफी शांत मिजास के है और उन्हें ये सभी चीजे बिलकुल पसंद नहीं है।