बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स है जो की सिगरेट और शराब भी मिलते है पर कुछ ऐसे ही है जो की इन सभी चीजों से कोसों दूर रहते है और आज हम आपको उन ही स्टार्स के बारे मेबटने वाले है।
अमिताभ बच्चन
एक्टर अमिताभ बच्चन वैसे तो फिल्मो में कई बार शराबी के रोले में नजर आने है पर आपको बता दे की अमित जी नशे से दूर ही रहते है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिटनेस का राज ये भी है की वो नशे और पार्टी से दूर रही रहते है ये ही वजह है की उन्हें बॉलीवुड का सब फिट एक्टर बताया जाता है।
अभिषेक बच्चन
अपनबे पिता अमिताभ की तरह ही अभिषेक भी शराब और सीक्रेट से दूर ही रहना पसंद करते है।
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
शिल्पा फिटनेस और योगा को लेकर खबरों में रहती है शादी और बच्चो के बाद भी वो काफी फिट है शिल्पा बताती है की उन्हें शाराब और सिगरेट जैसी गन्दी चीजों की लत नहीं लगी।
जॉन अब्राहम
हैंडसम हुनक जॉन अब्राहम ने आज तक सिगरेट और शराब को हाथ नहीं लगाया है अक्षय की तरह वो भी पार्टियों में अनहि जाते है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ की ख़ास बात ये हैं कि वे पार्टीज में तो जाते है पर वो शराब और सिगरेट को टच भी नहीं करते है।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोणने एक स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से है और वो नशे जैसे सभी चीजों से दूर ही रही है एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की उनकी ग्लोइंग स्किन का राज तय है की वो ड्रिंक नहीं करती है।
सोनम कपूर
अपने फैशन की वसे से लोकप्रिय रहने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर भी सिगरेट और शराब से दूरी बनाए रखना पसंद करती हैं