टीवी की दुनिया के वो मशहूर सितारे जो अपनी ही ऑनस्क्रीन बहन के साथ रचा चुके है शादी

एक एक्टर को किसी भी तरह के रोल्स निभाने पड़ सकते है जैसे की पति-पत्नी, मां-बाप या फिर भाई बहन इसके साथ ही इंडस्ट्री मे कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो आपस मे रिश्तेदार है और जब वो एक साथ काम करते है तो उन्हें कभी-कभी रियल लाइफ में भाई बहन तो कभी पति पत्नी का रील लाइफ में प्रेमी का किरदार निभाते हैं तो आज हम आपको इन जोड़ियों के बारे मे बताने वाले है जो भाई-बहन का किरदार निभाते-निभाते आपस में प्यार हो गया.

चारु असोपा और नीरज मालवीय

चारु असोपा और नीरज मालवीय की मुलाक़ात शो “मेरे आंगन में” वैसे उस शो मे दोनों भाई बहन के रोले मे नजर आए थे पर एक दूसरे को दिल दे बैठे. पर दोनों का रिश्ता ज्यादा लम्बे समय तक नहीं चला और आज दोनों अपने अपने रिश्ते है.

शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी

शो “एक वीर की अरदास: वीरा” के लीड एक्टर्स शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी जो इस शो मे भाई बहन के रूप मे नजर आए थे और शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों को प्यार हो गया पर कुछ ही समय बाद इनका भी ब्रेकअप हो गया.

मयंक अरोड़ा और रिया शर्मा

“तू सूरज में सांझ पियाजी”में भाई-बहन का रोल मे नजर आए मयंक अरोड़ा और रिया शर्मा वैसे इन दोनों के अफेयर की खबर किसी को भी नहीं थी शो के खत्म होने के बाद भी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है और ऐसा मना जाता है की दोनों बहुत ही जल्द शादी करने वाले है

रोहन मेहरा और कांची सिंह

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है मे भाई बहन के रोले मे नजर आ चुके रोहन मेहरा और कांची सिंह पर सूत्रों के अनुसार ऑफस्क्रीन दोनों का मामला डेटिंग तक पहुंच गया और दोनो मे से किसी ने भी इस बात को नहीं छुपाया था वैसे आज भी दोनों रिलेशनशिप में हैं

अमन वर्मा और वंदना लालवानी

जिनकी जोड़ी को अपने शो “शपथ” मे देखा होगा शो मे दोनों भाई बहन के रोले मे नजर आए थे और इस ही दौरान एक दूसरे से प्यार कर बैठे काफ़ी समय तक डेट करने के बाद साल 2016 मे दोनों ने शादी कर ली.