आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिनके अपनी सससु माँ के साथ रिश्ते काफी अच्छे है।
जया बच्चन
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया जी वैसे तो अपने सख्त और गुस्सैल मिजाज की वजह से जानी जाती है पर वो अपनी बहू ऐश्वर्या राय से वो काफी प्यार करती है और उन्हें अपनी बेटी की तरह रखती है ये ही वजह है की कई जगहों पर इन दोनों को एक साथ देखा गया है।
शर्मिला टैगोर
आपको बता दे की ससा शर्मिला टैगोर और बहू करीना की जोड़ी को बॉलीवुड में सबसे स्टाइलिश सास –बहु की जोड़ी माना जाता है ये ही नहीं करीना की तारीफें सासू माँ के मुंह से आज शादी के इतने वक्त बाद भी कम नहीं होती हैं।
डिंपल कपाड़िया
वैसे डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना जी की शादी इतनी अच्छी नहीं चल पाई और ना ही डिंपल जी कभी अच्छी पत्नी बन पाई पर वो अच्छी माँ और सास की भूमिका बखूबी निभाते नजर आती हैं उनकी अक्षय के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग काफी अच्छी है।
सलमा और हेलेन
सलीम खान की दोनों पत्निया सलमा और हेलेन की अपनी बहुओं के साथ काफी सही बॉन्डिंग कर ही है और सलमा और हेलेन मलाइका अरोड़ा के लिए हमेशा सास से ज्यादा ही रही है क्योकि उन्हें कई बार एक साथ शॉपिंग करते और ट्रिप्स पर जाते देखा गया है।
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी एक ड्रीम सासू माँ भी है एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की “मेरी सिर्फ दो बेटियाँ हैं ऐसा कहना गलत होगा,क्योकि भरत तख्तानी और वैभव वोहरा के रूप में मेरे पास दो दो बेटे भी हैं यानी के आप समझ सकते है की वो अपने दामादो के कीतर्न करीब है।
पामेला चोपड़ा
रानी मुख़र्जी अपनी सास पामेला चोपड़ा को पसंद नहीं हैं जानकारी के लिए बता दे की पामेला और रानी की इस सास बहु की जोड़ी नेह्मेशा ऐसी खबरों से इंकार भी किया था पामेला का कहना है की रानी बहू के रूप में बहुत डाउन टू अर्थ हैं।
तनुजा
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक्ट्रेस काजोल से शादी की है और काजोल की माँ तनुजा अजय के साथ अक्सर दुनिया के सामने और असल जिंदगी में भी अपने बेटे सा ही बर्ताव करते हुई दिखाई देती है।