इस वजह से शाहरुख खान अक्षय कुमार के साथ काम करना नहीं चाहते, एक बार तो हद…

बॉलीवुड के खिलाडी यानी के अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्मी’ रिलीज़ हो चूका है जिसमे फैंस को अक्षय का बिलकुल नया रूप देखने को मिला है और वो उनके इस रूप को काफी पसंद भी कर रहे है वैसे ऐसा देखा गया है की अगर दो बड़े स्टार्स एक साथ फिल्म में आ जाए तो फिर फिल्म में चार चाँद लग जाते है।

 

जैसे की सलमान और अक्षय की साल 2004 में आई फिल्म “मुझसे शादी करोगी” जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था और मूवी सुपरहिट भी रही पर फैंस शाहरुख खान और अक्षय कुमार को साथ फिर से देखना चाहते है वैसे जानकारी के लिए बता दे की अक्षय और शाहरुख खान एक साथ फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में काम कर चुके है।

जहा फैंस इंतजार कर रहे है की कब वो शाहरुख और अक्षय को एक साथ देखे तो वही शाहरुख खान को कुछ और ही लगत है उनको लगता हैं कि संभावना बहुत कम है।इस बारे में बात करतेहुए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि वह अक्षय के साथ कभी काम नहीं कर सकते।

इसकी वजह ये है की शाहरुख को लगता है की अक्षय के जल्दी सुबह उठ ही नहीं सकते। हालांकि वो अक्षय से पहले सो जाते है इसके साथ ही शाहरुख का ये भी कहना है की वो जब काम शुरू करते हैं तब अक्षय पैकअप करके घर जाने को निकलते है और उनकी तरह कोई भी एक्टर रात में काम करने का शौक़ीन नहीं है।