ब्लैक सूट में शाहरुख खान को पहचानना हुआ मुश्किल, आर्यन खान से तुलना करने लगे लोग

आपको बता दे की कल रात को नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरेमनी राखी गई थी जिसमे कई बॉलीवुड सीअतरे भी शामिल होने के लिए गए थे सोशल मीडिया पर इस शानदार इवेंट की कई तस्वीरें भी सामने आ रही है प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान और भी कई सितारे शामिल होने ने के लिए आये हुआ थे शाहरुख़ खान का पूरा परिवार इस पार्टी इ शामिल होने के लिए आया था मगर किंग खान खुद किसी वजह से इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाए थे।

मगर इवेंट में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने बच्चों सुहाना खान और आर्यन खान ने एंट्री एक साथ में ही की थी जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आये है और फंस ने उनकी तस्वीरों को और वीडियो को काफी ज़्यदा पसंद भी किया है सबको किंग खान ने कमी मेहसूस हुई है पहले तो सबको यह लग रहा था की किंग खान इस इवेंट में शामिल नहीं हुआ है मगर अब उनकी एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साणे आई है जिसको देख कर यह अनुमान लगे जा रहा है की किंग खान भी इस इवेंट में शैल होने के लिए आये हुआ थे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Dadlani Gurnani (@poojadadlani02)

शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने किंग खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी इस ग्रैंड पार्टी में आने की पुष्टि की है। अब किंग खान की इस तस्वीर को देख कर फैंस को ऐसा लग रहा था की यह शाहरुख़ खान नहीं है बालाँकि आर्यन खान है क्यों की तस्वीर में किंग खान बहुत ही ज़्यदा यंग लग रहे है इन तस्वीरों पर लोग कमेंट कर तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘हमेशा बेटा बाप पर जाता है, ये पहला बाप है जो अपने बेटे पर गया है बिल्कुल।’ तो दूसरे ने कमेंट कर पूछा, ‘ये शाहरुख खान है या उसका बेटा।’शाहरुख खान इन दिनों निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान को लेकर बिजी है बता दे की यह फील साल 2023 में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है ।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)