साउथ की फिल्मे इस वक़्त पुरे भारत में बहुत चर्चित हो रखी है और साउथ की फिल्मो के सुपरस्टार्स की एक्टिंग तो आप हमेसा से देखते आ रहे हो और सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनका प्यार भी अपने देखा होगा जो वो अपने फंस से करते है मगर क्या आपको मालूम है की यह सिर्फ फिल्मो के ही सुपरहेरो नहीं है बल्कि रियल लाइफ में भी यह सुपरहेरो है आज हम आपसे उन सुपरहेरोस की बात करने जा रहे है जो की लोगो की मदद करने और दान करने में कभी भी पीछे नहीं रहते है आइये जानते है की वो कौन कौन से हीरो है और उन्होंने कहा कहा पर दान किया है
1. नागार्जुन
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है . नागार्जुन का जो की साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार है उन्होंने कही हिट फिल्मो में भी काम किया है उसके साथ में इनका दिल भी बहुत बड़ा है इन्होने अभी कुछ वक़्त पहले ही एक जंगल को गोद लिया है जी हां आप सही सुन रहे है हैदराबाद वारंगल राजमार्ग पर स्थित उप्पल-मेडिपल्ली क्षेत्र के चेंगिचेरला वन ब्लॉक में 1080 एकड़ का जंगल इन्होने गोद लिया है और उस जंगल के विकास के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपए भी दान में दिए है
2. विशाल
आपको बता दे की इन्होने अभी कुछ वक़्त पहले ही दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार ने कई गौशाला, अनाथाल्य और 1800 बच्चों की मुफ्त शिक्षा का जिम्मा उठाया था जो की पहले पुनीत राजकुमार की जिम्मेदारी थी जो की अब वो कर रहे है क्यों की पुनीत राजकुमार का निधन हो गया है जिसकी वजह से उन्होंने यह जिम्मा उठाने का फैसला किया है
3. महेश बाबू
यह एक बहुत ही अच्छे एक्टर होने के साथ में एक बहुत ही अच्छे इन्शान भी है बता दे की इन्होने पुरे गांव गोद लिया है महेश बाबू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो गांव गोद ले रखे हैं खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की उन दो गांव को जनसंख्या लगभग 2069 और 3306 है
4. अल्लु अर्जुन
साउथ के सबसे चर्चित हीरो अल्लु अर्जुन एक बहुत ही अच्छे इन्शान भी है अल्लू अर्जुन अपने जन्मदिन पर अधिक से अधिक समय मानसिक रूप से बीमार बच्चों के साथ बिताते हैं यह एक बहुत ही अच्छे अभिनेता भी है सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि इनको पूरी दुनिया से प्यार मिला है
5. पुनीत राजकुमार
पुनीत जो की अब इस दुनिया में नहीं रहे है साल 2021 में ही इनका निधन हो गया है आपको बता दे की जब यह जिंदा थे तब इन्होने 1800 गरीब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया हुआ था और कोरोना काल में 50 लाख का दान भी किया था इन्होने अपने जीवन में बहुत लोगो की मदद की है उसके साथ में इन्होने बहुत दान भी किया है कही लोगो की ज़िंदगी रौशन की है इन्होने मगर अफ़सोस की अब यह इस दुनिया में नहीं रहे है