सोनू की मां थीं हिस्ट्री की प्रोफेसर, नहीं देख पाईं बेटे की सबसे हिट फिल्म, 15 साल बाद एक्टर ने बताई रुलाने वाली वजह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और ऐश्वर्या राय बच्चन

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘जोधा अकबर’ जिसको 15 साल पुरे हो गए है इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने काम किया था दोनों ही ही एक्टिंग को और इस फिल्म को आज तक बहुत ही ज़्यदा पसंद किया जाता है जोधा और अकबर के किरदार में दोनों ही बहुत खूब लग रहे थे आगरा अपने यह फिल्म देखि है तो अपनों याद्द होगा की इस फिल्म में सोनू सूद ने जोधा के चचेरे भाई राजकुमार सूरजमल का किरदार निभाया था।

सोनू सूद की एक्टिंग को भी बहुत पसंद किया गया था और यह फिल्म सोनू सूद के दिल को बहुत ही ज़्यदा करीब भी है फिल्म का कनेक्शन उनकी मां से जुड़ा हुआ है क्यों की जब यह फिल्म रिलीज होने वाली थी उससे ठीक पहले ही सोनू सूद ने अपनी माँ को खू दिया था सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में कहा,”मुझे इस फिल्म की शूटिंग में बहुत मजा आया. हिस्टोरिक फिल्में मुझे हमेशा खुशी देती हैं. मेरी मां, इतिहास की प्रोफेसर थीं. जब भी हमेशा मुझे कुछ हिस्टोरिक फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित करती थीं. जब मुझे जोधा अकबर ऑफर हुई, तो मैं इसे तुरंत ‘हां’ कह दिया.” सोनू ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मां ने उनकी खूब मदद की. ”

उन्होंने आगे कहा “उन्होंने मेरे किरदार के साथ मेरी मदद की, पूरी शूटिंग के दौरान और स्क्रिप्ट को लेकर भी उन्होंने मुझे गाइड किया. लेकिन वह फिल्म नहीं देख पाईं. रिलीज से 4 महीने पहले उनका निधन हो गया. जब मैं फिल्म बनने के बाद इसके प्रीमियर के लिए गया, तो मुझे लगा कि वह मेरे बगल में बैठी हैंयह मुझे उनकी यादों की याद दिलाती है. वह जोधा अकबर के सेट पर मुझसे मिलने आती थीं. वह आखिरी सेट था जिस पर वह गई थीं. इसलिए यह खास रहता है. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत कुछ बदल देगी और सच में, फिल्म ने मेरी किस्मत बदल दी.’’