मनीष कश्यप के लिए सोनू सूद के ट्वीट पर मचा बवाल, ‘जितना मैं जानता हूं..’ तो लोगों ने पूछा…

बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सोनू सूद जो की अपने दरियादिली की वजह से बहुत ही ज़्यदा मशहूर है हाल ही में सोनू यूट्यूबर मनीष कश्यप का साथ देते हुआ नजर आये है सोनू सूद ने ट्वीट कर मनीष कश्यप को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मनीष ने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज उठाई है अब सोनू को अपने इस ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद को बहुत ही ज़्यदा ट्रोल किया ज रहा है।

दरसल सोनू सूद ने ट्वीट करते हुआ लिखा की “जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है. हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो. पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है. न्याय और कानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं. जो भी होगा सही ही होगा.” अब सोनू के इस ट्वीट की वजह से सोनू को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

सोनू सूद के इस ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर उनको कई तरह की बातें भी सुनाई जा रही है . कुछ यूजर्स ने तो यह भी दावा किया है कि सोनू अपना यह ट्वीट मजबूरी में डिलीट करेंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मनीष कश्यप की क्लास भी लगाई है बता दें मनीष कश्यप के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई है. यूट्यूबर के वकील द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार, तमिलनाडु और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस कृष्ण मुरारी और संजय करोल की पीठ ने यूट्यूबर के मामले की सुनवाई की. इस दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने तमिलनाडु पुलिस का का पक्ष रखा और आरोप को गंभीर बताया. सिब्बल ने कहा, फर्जी खबरों के कारण मौतें हुईं और यह कोई छोटी बात नहीं है. तमिलनाडु के नाम पर वायरल एक फर्जी वीडियो वायरल हुआ और इसमें बिहारी नागरिकों को मारने का दावा किया गया. जिसके बाद से यह विवाद शुरू हो गया था।