लॉक डाउन और कोरोना कल में लोगों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद आज भी हजारो लोगों की मदद करे जा रहे है आज भी अगर आप उनका ट्वीट देखे तो वो कई लोगों की हर तरीके से मदद करे जा रहे है ये ही वजह है की लोग उन्हें भगवान का रूप मन रहे है और अब तो कुछ उनकी पूजा भी करने लगे है जी हाँ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमे एक शख्स सोनू की पूजा कर रहा है।
वीडियो में फैन उनकी फोटो को सामने रख उन्हें भगवान समझ पूजा कर रहा है। जिसके बाद इस वीडियो को एक यूजर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘प्रणाम’ सोनू ने जब इस वीडियो को देखा तब उन्होंने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया जिसे सभी का दिल जीत लिया है।
” खामोश होकर नेक कर्म किजीए
दुआ खुद ही बोल पडे़गी!! ”
प्रणाम 🙏🙏❤ pic.twitter.com/ZWSSiATpFI— Somnath Srivastava (@somnathsrivast6) November 15, 2020
सोनू इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते है “मेरी जगह यहां नहीं .. सिर्फ़ आपके दिलों में होनी चाहिए।” जिसके बाद सोनू का ये जवाब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और एक बार फिर लोग उनकी तारीफ करते हुए रुक नहीं रहे है।
मेरी जगह यहाँ नहीं .. सिर्फ़ आपके दिलों में होनी चाहिए🙏 https://t.co/Huxy8F4ICG
— sonu sood (@SonuSood) November 15, 2020
जानकरी के लिए बता दे की सोनू ने लॉक डाउन और कोरोना काल में मजदूर को कई मदद की थी साथ ही साथ सोनू ने कई बच्चो की भी मदद की थी जिनकी पढ़ाई लॉक डाउन की वजह से रुक गई थी उनकी इस काम के लिए उन्हें स्पेशल हुमानिटरियन एक्शन अवार्ड भी मिला था।