सोनू सूद ने दी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, बचपन की तस्वीर साझा कर लिखा- ‘मुझे याद है जिस दिन…’

लोगो की मदद कर रही सोनू अपने अच्छे काम की वजह से काफी वक्त से सुर्खियों में चल रहे है सोनू ट्वीट पर लोगो की मदद करते हुए अपने कुछ पुराने किस्से भी शेयर करते रहते है हाल ही में सोनू सूद ने अपनी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर से सुर्खिया बटोरी है।

सोनू ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और अपनी पनी बहन की कुछ बचपन की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है इस फोटो को शेयर करते हुए सोनू ने एक बहुत ही प्यारा सा कैप्शन में मैसेज भी लिखा है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है।

फोटो को शेयर करते हुए सोनू लिखते है “मुझे याद है जिस दिन तुमने जन्म लिया। 2 अक्टूबर, सुबह 5 बजे। एक पॉपुलर अखबार द ट्रिब्यून जिसके फ्रंटपेज पर गांधी जी की तस्वीर थी, वह हमारे दरवाजे पर था। रामू भाई ने हमें बताया कि मेरी बहन आई है। हम दरवाजे पर खड़े रहे, जब पापा आए तो हमें स्कूटर पर सिविल हॉस्पिटल लेकर गए।”

 

सोनू आगे लिखते हुए कहते है “तब मां ऑपरेशन थियेटर से बाहर आईं और हमने छोटी बहन मालविका को उनकी गोद में सोते हुए देखा। समय कितनी जल्दी बीत जाता है। हमेशा खुश रहो मेरी छोटी बहन गुन्नू। खूब सारा प्यार” वैसे सोनू की बहन का जन्म 2 अक्तूबर को यानी के गांधी जयंती के दिन हुआ था।

सोनू ने लॉक डाउन के दौरान जिस तरह लोगो की मदद की थी और अभी भी वो लोगो की मदद करे जा रहे है इस सभी को देखते हुए उन्हें “Special Humanitarian Action Award” दिया गया है इस समय भी सोनू लोगो की मदद करने में लगे हुए है कुछ ही समय पहले उन्होंने एक स्कॉलर शिप प्रोग्राम की शरुआत की थी इसे कई गरीब बच्चो की पढ़ाई में मदद होने वाली है।