सब की मदद करने वाले सोनू सूद ने आखिर क्यों दी इस शख्स को जेल भेजने की धमकी ,पढ़े पूरी खबर

जहा आज दुनिया में सोनू सूद जैसे लोगो है जो दिन रात दुसरो की मदद के लिए आगे आते है तो कुछ ऐसे लोग भी है जो उनके नाम से फेक अकाउंट बना कर उन जरूरतमंद लोगो को लूट ने में लगे हुए है जी हाँ जैसा की आप जानते है की सोशल मीडिया पर किसी भी नाम से अकाउंट बनाना काफी आसान है इस ही तरह एक शख्स ने सोनू के नाम का फायदा उतने के लिए उनके नाम का एक अकाउंट बनाया था।

इस बात का खुलासा खुद सोनू सूद ने अपने ट्वीट पर किया इस बात की जानकारी दी है।फर्जी अकाउंट नाम है “एक्टर सोनू सूद और वो लोगो को मदद करने के लिए अपने इमेल दे रहा था कि इस पर मेल करो।जब इसका पता सोनू को चला तो उन्होंने रीट्वीट करते हुए उसे धमकी ही दे दी।

 

सोनू अपने ट्वीट में लिखते है “तुम जल्द ही मासूम लोगो को ठगने के लिए जेल जा सकते हो प्रिय, इसलिए ये इस तरह का बिजनेस अभी करना बंद कर दो इससे पहले कि देर हो जाये.” सोनू के ट्वीट करते ही वो शख्स जैसे गायब हो गया कैसे अच्छी बात है सोनू खुद ने इस बार ऐसे फेक अकाउंट को स्पॉट कर लिया क्योकि कई लोगो उस अकाउंट को असली मान रहे थे।

इसे पहले भी सोनू कई बार कहा चुके है की लोग उनके नाम से र्जी अकाउंट और कॉल आदि करके लोगो से पैसा मांगते है जबकि ऐसा वो नहीं करते है साथ ही उन्होंने कहा है की ऐसे लोगो से बचकर रहे साथ ही वो कोशिश कर रहे है की इन लोगो के खिलाफ वो कोई एक्शन लाए।