बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जो लोगो की मदद किसी फरिश्ते की तरह कर रहे है बता दे की वो लॉक डाउन के बाद से ही ट्वीटर के जरिये सभी की मदद कर रहे है और हर दिन वो किसी न किसी की ज़िन्दगी में खुशिया लेकर आ रहे है पर अब जब ड्रग्स और तमाम तरह के आरोप बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लग रहे है तो कई स्टार्स इसके के खिलाफ खड़ी भी हो रही हैं हाल ही में सोनू ने भी इस बारे में बात ना करते हुए एक ट्वीट किया है जिसे एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रीट्वीट किया है।
सोनू अपने ट्वीट में लिखते है “इज्जत कमाने निकलना. मशहूर होने नहीं. मशहूर तो बहुत से लोग हैं, जो अब कभी इज्जत नहीं कमा पाएंगे” और इस पर रियेक्ट करते हुए एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ताली बजाने वाले इमोजी शेयर कर इसे रीट्वीट किया है वैसे एक यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा “वाह सौ सुनार की एक लोहार की…”
👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/iIa9Qdqg8Z
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
वैसे कई लोगो मदद के नाम पर कुछ ऐसी चीजे भी मांग लेते है जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते है तो वही सोनू भी ऐसे लोगो को बाद शानदार रिप्लाई देते है पर इसके साथ ही ये भी देखा गया है की सोनू ने कभी भी किसी को निराश नहीं होने दिया है वो कई महीनो से लोगो की मदद बिना किसी स्वार्थ के कर रहे है और इस ही वजह से उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।