सोनू सोड जिन्होंने लॉक डाउन के दौरान कई मजदूरों को अपने घर पहुंचाया था पर वो यह तक नहीं रुके सोनू ने लॉक डाउन के बाद भी लोगो की कई तरह से मदद की है सोशल मीडिया पर जब भी किसी ने उन्हें किसी दूसरे की परेशानी के बारे में बताया है वो किसी हीरो की तरह उनके मदद के लिए आगे आए है और अब उनके एक बड़ा ऐलान ने तीन मासूमो के जीवन बिलकुल बदल दिया है।
राजेश नाम के एक ट्वीटर यूजर ने अपने ट्वीट में सोनू को टैग करते हुए लिखा “ये तीन बच्चे जो तेलंगाना के भुवानगरी जिले से आते है उन्होंने अपने पेरेंट्स को खो दिया है. इनके पास में अब कोई भी बड़ा व्यक्ति नही है जो इनकी केयर कर सके. वो अब हेल्प के लिए देख रहे है, कृपया इनकी मदद कर दीजिये”
They are no longer orphans.
They will be my responsibility ❣️ https://t.co/pT0hQd4nCx— sonu sood (@SonuSood) July 31, 2020
सोनू ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा “अब ये लोग अनाथ नही है, ये मेरी जिम्मेदारी होंगे” आपको बता दे की उन्होंने तीनो बच्चो की जिम्मेदारी ले ली है इनके लिए जो भी सामान्य खर्च, शिक्षा आदि के होते है वो खुद उपलब्ध करवाएंगे साथ ही वो इन बच्चो को बड़ा होकर के सबल बनने में मदद करेंगे ताकि उन्हें अपने माता पिता की कमी महसूस न हो।
अपने एक वादे से सोनू ने इन बच्चो की ज़िन्दगी बदल दी है अगर वो न होते तो इन बच्चो की शायद अपनी पूरी ज़िन्दगी बिना किसी के सहारे की गुजारनी पड़ती पर उनकी मदद के चलते अब वो बेहतर तरीके से जीवन जी पाएंगे सोनू इस समय लोगो के लिए किसी फ़रिश्ते से कम है।