‘अबे गुटखा क्यों खाता है, बंद कर इसे’- सोनू सूद ने शख्स की लगाई क्लास

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जो की अपनी फिल्मो से ज़्यदा सामाजिक कार्यों और दरियादिली की वजह से जाने जाते है इन दिनों सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर वो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपना वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया है जिसमे उन्होंने एक गुटखा खाते शख्स को फटकार लगाई है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप सोनू सूद को यह कहा हुआ सुन सकते है की “तुमने गुटखा खाया है क्या? अबे गुटखा क्यों खाता है बे. बंद कर गुटखा खाना. चल गुटखा फेंक उधर.”सोनू सूद ने उस युवक से नाम पूछा जिसका जवाब देता हुआ उसने कहा मेरा नाम नागेश है. फिर सोनू सूद कहते हैं कि नागेश आज के बाद गुटखा मत खाना. पान की दुकान वाले से सोनू सूद कहते हैं कि इसको गुटखा मत दिया कर, परिवार खराब हो रहा है इसका. इसे कॉफी पिलाया कर।

दरसल यह वीडियो सोनू सूद ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है जिसमे पहले वो यह बोल रहे होते है की “रात के 10 साढ़े 10 बज रहे हैं. हम लोग चंद्रपुर से नागपुर की तरफ जा रहे हैं. रास्ते में एक चाय की दुकान पर रुके हैं.” दुकान वाले से सोनू नाम पूछते हैं जिस पर वो कहता है, अक्षय, तो सोनू सूद कहते हैं, “कौन सा वाला, कुमार वाला ये कौन सा वाला.”सोनू सूद की इस वीडियो पर फैंस लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘आपकी यही सरलता आपकी महानता है’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप ही हैं रियल हीरो क्या बात है सर’। एक ने लिखा, ‘अजय देवगन को क्यों नुकसान पहुंचा रहे हो, विमल थुकवा दिया’ सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में देखा गया था।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)