बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जो की लॉक डाउन के समय से ही बिना किसी सुवर्थ के लोगो की मदद करें जा रहे हैं सोनू कहते हैं की एक समय था जब वो मुंबई उन्ही मजदूरों की तरह कम के लिए आए थे इस वजह से वो उनका दर्द समझ सकते हैं वैसे कॉन्ट्रॉवेरय से दूर रहने वाले सोनू ने हाल ही मे एक ट्वीट किया हैं और ऐसा माना जा रहा हैं की उन्होंने अपने ट्वीट मे बिना नाम लिया कंगना को पर निशाना साधा है।
उनके इस ट्वीट पर कई लोगो के रिएक्शन आए हैं लोगो को कहना हैं की ये कंगना रनौत के लिए तो नहीं कह रहे हैं? वैसे आपको बता दे की कंगना सुशांत के मामले के बाद से सुर्खियों मे चल रही हैं उन्होंने पर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर आरोप लगाया की सभी ड्रग्स लेते हैं बात करें उनके ट्वीट के बारे मे तो उन्होंने लिखा “इज्जत कमाने के लिए सामने आओ। केवल मशहूर बनने के लिए नहीं। ऐसे बहुत से मशहूर लोग हैं जो अब कभी इज्जत नहीं पा सकेंगे”
जितनी ताक़त लोग अपने जीवन में दूसरों को गिराने में लगाते हैं ..
उतनी ताक़त अगर उन्हें उठाने में लगा दें
तो देश रातों रात बदल जाएगा।— sonu sood (@SonuSood) September 17, 2020
वैसे इसे पहले भी सोनू बिना उनका नाम लिया कंगना पर निशाना साध चुके हैं जब कंगना ने अपने ट्वीट मे मुंबई की तुलना pok से की थी उन्होंने इस पर उनका नाम ना लेते हुए कहा “मुंबई…यह शहर किस्मत बदलता है। सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी” आपको ये भी बता दे की दोनों स्तर के बीच फ़िल्म मणिकर्णिका के दौरान नोकझोंक चल रही हैं
इज़्ज़त कमाने निकलना।
मशहूर होने नहीं।
मशहूर तो बहुत से लोग हैं
जो अब कभी इज़्ज़त नहीं कमा पाएँगे।— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2020
सूत्रों के अनुसार उन्होंने 45 दिन की शूटिंग पूरी भी कर ली थी लेकिन बाद में कंगना ने फिल्म के डायरेक्शन की कमान खुद अपने हाथ में ले ली जिसके बाद सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी थी पर कंगना का ये कहना था की सोनू एक महिला के डायरेक्शन में काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी वैसे इस पर सोनू ने कभी कोई जवाब नहीं दिया।