सोनू सूद ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, एक्टर ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जो की लॉक डाउन के समय से ही बिना किसी सुवर्थ के लोगो की मदद करें जा रहे हैं सोनू कहते हैं की एक समय था जब वो मुंबई उन्ही मजदूरों की तरह कम के लिए आए थे इस वजह से वो उनका दर्द समझ सकते हैं वैसे कॉन्ट्रॉवेरय से दूर रहने वाले सोनू ने हाल ही मे एक ट्वीट किया हैं और ऐसा माना जा रहा हैं की उन्होंने अपने ट्वीट मे बिना नाम लिया कंगना को पर निशाना साधा है।

उनके इस ट्वीट पर कई लोगो के रिएक्शन आए हैं लोगो को कहना हैं की  ये कंगना रनौत के लिए तो नहीं कह रहे हैं? वैसे आपको बता दे की कंगना सुशांत के मामले के बाद से सुर्खियों मे चल रही हैं उन्होंने पर पूरी बॉलीवुड  इंडस्ट्री पर आरोप लगाया की सभी ड्रग्स लेते हैं बात करें उनके ट्वीट के बारे मे तो उन्होंने लिखा “इज्जत कमाने के लिए सामने आओ। केवल मशहूर बनने के लिए नहीं। ऐसे बहुत से मशहूर लोग हैं जो अब कभी इज्जत नहीं पा सकेंगे”

 

वैसे इसे पहले भी सोनू बिना उनका नाम लिया कंगना पर निशाना साध चुके हैं जब कंगना ने अपने ट्वीट मे मुंबई की तुलना pok से की थी उन्होंने इस पर उनका नाम ना लेते हुए कहा “मुंबई…यह शहर किस्मत बदलता है। सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी” आपको ये भी बता दे की दोनों स्तर के बीच फ़िल्म मणिकर्णिका के दौरान नोकझोंक चल रही हैं

 

सूत्रों के अनुसार उन्होंने 45 दिन की शूटिंग पूरी भी कर ली थी लेकिन बाद में कंगना ने फिल्म के डायरेक्शन की कमान खुद अपने हाथ में ले ली जिसके बाद सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी थी पर कंगना का ये कहना था की सोनू एक महिला के डायरेक्शन में काम नहीं करना चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी वैसे इस पर सोनू ने कभी कोई जवाब नहीं दिया।