एक्टर सोनू सूद जो किस इस समय अपनी फिल्मो की वजह से नहीं बल्कि अपने अचे कामो की वजह से लोगो के दिलो में चाहे हुए है सोनू ने ना जाने कितने लोगो की ज़िन्दगी बदल दी है लॉक डाउन के समय से ही सोनू सभी की मदद के लिए आगे आए है उन्होंने जरूरतमंदों एक साथ साथ बच्चो की शिक्षा के लिए भी अच्छी अच्छा काम किया है इस बार सोनू ने दुर्गा नाम की एक महिला के बच्चे की मदद की है।
दुर्गा के पास अपने बच्चे के इलाज के पैसे नहीं थे उनके बेटे की हार्ट की सर्जरी करवानी जरूरी था जिसके बाद उन्होंने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई और ट्वीट करते हुए अपनी परेशानी बताई अपने ट्वीट ‘प्लीज सोनू जी मेरी मदद कर दीजिये और सोनू सूद ने तुरंत उसकी मदद के लिए पैसा भिजवाया जिससे की बच्चे का इलाज हो सका है और अभी वो स्वस्थ है’
दो दिन बाद सोनू का रिप्लाई आता है जिसमे वो कहते है की उनके बच्चा को मुंबई के SRCC हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया जाएगा जहा पर उसकी सुरगरी होगी और कुछ ऐसा ही हुआ इसके बाद महिला ने एक और ट्वीट किया और कहा की मेरा बच्चा गले लगाना चाहते है साथ ही ये भी कहा की आप किसी भगवान से कम नहीं हैं जिसके जवाब में सोनू भी लिखते है की बच्चे को लेकर के कभी उनके पास उनसे मिलने के लिए आये और वो उस बच्चे को गले लगाना चाहते है।
ऐसा पहली बार नहीं है की सोनू ने इस हद तक किसी की मदद की है अगर आप उनका ट्वीट अकाउंट देखेंगे तो आपको ऐसे कई ट्वीट्स दिख जाएंगे जिसमे लोग उन्हें शुर्किया करते हुए नहीं थका नहीं रहे है शायद ही बॉलीवुड में ऐसा कोई एक्टर होगा जो लोगो की इस तरह मदद कर रहा है।