हर रोज 30 हजार से ज्यादा लोग सोनू सूद से मांग रहे हैं मदद, एक्टर ने फिर किया दिल छू लेने वाला काम

सोनू सूद लॉक डाउन के बाद से ही लोगो के मसीहा बन चुके है और उन्होंने एक बार फिर से किसी की ज़िन्दगी में खुश भर दी है आपको बता दे की हाल ही में सोनू ने एक बच्ची की मदद की जो अपनी भीगी किताबों को लेकर रो रही थी।

हाल ही में बिहार में आई बाढ़ कई लोगो प्रभावी हुए है और इस बीच एक आदिवासी परिवार का सब कुछ बह गया था साथ ही एक बच्ची की किताबें भीग गई थीं उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिस में वो अपनी भीगी किताबों को टोकरी में रखकर यह बच्ची रो रही थी और जब एक यूजर ने सोनू को टैग करते हुए इस वीडियो को शेयर किया तो सोनू ने भी इस का रिप्लाई दिया।

 

सोनू अपने ट्वीट में लिखते है “आंसू पोंछ लें बहन, किताबें भी नई होंगी,घर भी नया होगा।” जैसा की आप जानते है की सोनू ने हाल ही के महीनो में कई लोगो की मदद की है और कई लोग ऐसे भी है जो अभी भी उनकी मदद का इंतजार कर रहे है और इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट में इस बारे में बात की है।

 

उन्होंने लिखा 1 दिन में लगभग 31690 मैसेज आए, जिनमें से 1137 मेल, 19000 मैसेज फेसबुक पर, 4812 मैसेज इंस्टाग्राम पर और लगभग 6741 संदेश ट्विटर पर आए हैं। उन्होंने बताया की एक इंसान के लिए सभी की मदद करना नामुमकिन है पर अभी भी वो सभी की मदद करने की कोशिश कर रहे है साथ ही उन्होंने जिन मैसेजेस का जवाब नहीं दिया उनके लिए माफी मांगी है।

 

कुछ ही समय पहले उन्होंने बिहार के रहने वाले एक शख्स के इलाज के लिए भी मदद की थी जिनकी एक्सीडेंट में रीड की हड्डी टूट गई थी और इलाज के पैसे नहीं थे और जब सोनू तक इस बारे में पता चला तब इस शख्स की डिटेल्स मांगी और लिखा- इनको भी दौड़ने के लिए तैयार करते हैं।

 

इसके साथ ही उन्होंने एक जरूरतमंद परिवार को दवाइयां भी पहुंचाई जब एक शख्स ने सोनू सूद पर घर में पैसे ना होने और जरूरी दवाई खरीदने में मदद मांगी थी और उन्हें सोनू की तरह से मदद मिली भी थी।