बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस समय लोगो के लिए किसी रियल हीरो से कम नहीं है लॉक डाउन के वक्त से ही सोनू कई लोगो की मदद कर चुके है सोनू ने ट्वीटर के जरिये कई लोगो की मदद की गुहार को सुना और उनकी ज़िन्दगी भी बदल दी है और अब वो 4 बच्चो के लिए मसीहा बनकर के आये है।
पंजाब के पंडोरी गाँव के सुखदेव सिंह ने शराब पी थी जिसमे ऐसे पदार्थ मिले थी जिसके चलते उनकी जान चली गई और उनकी पत्नी उनकी मौत के सदमे से चल सभी और पीछे रहा गए उनके 4 बच्चे जिनके पास न माँ है और न नहीं बाप।
जब एक यूजर ने अपने ट्वीट में सोनू को टैग करते हुए इस बात की जानकारी दी और सोनू ने भी इसके रिप्लाई में एक बड़ा ऐलान किया उन्होंने कहा की वो आने वाले समय में इन चारो बच्चो के रहने खाने और परवरिश का खर्च उठायेंगे और उनको शिक्षा भी दिलवाइ जायेगी उनके इस फैसले ने इन बच्चो की ज़िन्दगी एक नया सवेरा मिल गया है।
इस समय उन्हें एक आश्रम भेज दिया गया है जिसके बाद इनसे संबंध में जो भी कार्यवाही होगी वो सही तरीके से की जायेगी आपको बता दे की सोनू पहले भी बच्चो की और परिवारों की जिम्मेदारी ले चुके है साथ ही कई लोगो की आर्थिक रूप से मदद भी कर चुके है फिल्मो में विलन के रूप में नजर आने वाले सोनू एक रियल लाइफ हीरो है।