लॉक डाउन में कई गरीब लोगो की मदद कर उन्हें उनके घर पहुंचने वाले सोनू सूद आज भी लगे हुए है लोगो की मदद में उन्होंने ट्वीटर के जरिये ही कई लोगो की मदद कर उनकी ज़िन्दगी ही बदल दी है हाल ही में जब काशी के दिव्यांशु ने सोनू से मदद की मांग की तो इस पर सोनू सूद ने केवल 40 मिनट बाद ही मदद का भरोसा दिलाया।
आपको बता दे की सोनू ने इन 350 नाविकों और उनके परिवार के लिए राशन देने का इंतजाम किया है और जल्द ही वाराणसी पहुंचाने वाले हैं बता दे की इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है अपने ट्वीट में वो लिखते है “वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।आज मदद पहुँच जाएगी”
एक यूजर दिव्यांशु ने जब ट्वीटर पर सोनू को टैग करते हुए लिखा “वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलान वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आख़री उम्मीद हो। @SonuSood सर और @NeetiGoel2. गंगा में बाढ़ आने के कारण और मुश्किलें इनकी बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट न सोना पढ़ा”
वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।आज मदद पहुँच जाएगी 🙏🇮🇳 https://t.co/yKzaw6vdcx
— sonu sood (@SonuSood) September 1, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दे की होप फाउंडेशन के दिव्यांशु और उनकी टीम पिछले कुछ दिनों से बनारस के दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, राज घाट सहित अन्य जगहों पर नाविकों को राशन बांटने का कार्य कर रही थी दिव्यांशु बताते है की नाविकों को कुछ दिन पूर्व राशन तो बांटा गया थे पर काम-काज पूरी तरह बंद हो जाने के चलते नाविकों के सामने पैसे की तंगी हो गई। नाविकों के पास आगे के लिए कुछ भी नहीं बचा है।इस वजह से उन्होंने सोनू से मदद मांगी और उन्होंने भी उनकी मदद जल्द से जल्द करने का वादा किया।