एक्टर सोनू सूद जो इस समय अपनी दरियादिली की वजह से लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे है न सिर्फ उन्होंने लॉक डाउन के दौरान कई लोगो की मदद की थी बल्कि वो इस समय भी सोशल मीडिया के जरिया लोगो की मदद करे जा रहे है उन्हें एक दिन में हजारो लोगो की मदद की मांग आती रहती है और अब हाल ही का ही एक वाकिया ले लीजिये जो की विराट और सचिन से जुडा हुआ है।
ये मामला है अशरफ चौधरी जिनकी किडनी में काफी दिक्कत चल रही है और इस समय उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है पर जैसा की आप जानते है की कोरोना के चलते कई लोगो के काम बंद ही हो चुके है और अशरफ का भी ये ही हाल है उनके पैसे खत्म हो गये है और वो इलाज नही करवा पा रहा है पर सोशल मीडिया पर लोगो ने उनकी मदद करने के लिए उनकी बात शेयर की है।
जिसके बाद लोगो को पता चला की ये वही अशरफ है जो कभी विराट और सचिन जैसे दिग्गज खिलाडियों के बैट रिपेयर करता था और उनकी तो क्रिकेटरों से मदद मिलनी चाहिए वैसे उन्हें किसी क्रिकेटर से मदद तो नहीं मिली पर एक्टर सोनू सूद ने उनकी मदद के लिए अपना हाथ आगे किया है एक यूजर ने अशरफ की कहानी बताते हुए ट्वीट में सोनू को टैग करते हुए कहा सकी मदद भी कर दीजिये।
पता ढूँढो इस भाई का। https://t.co/QiwEoy5vjK
— sonu sood (@SonuSood) August 22, 2020
इस पर सोनू सद ने रीट्वीट करते हुए कहा “भाई का पता ढूंढो” अब लगता है की अशरफ की मदद भी करेंगे और उसका इलाज भी करवाएंगे यानी के सोनू कई हजारो लोगो की मदद कर चुके है यानी के सोनू जिस तरह की मदद कर रहे है वो काफी सेल्फलेस है।