एक शख्स ने सोनू सूद से कहा- ऑपरेशन नहीं हुआ तो कट जाएगा हाथ , सोनू से मिला यह जवाब

ट्वीटर के जरिये लोगो की मदद कर रहे सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में दिन रात लगे हुए है जैसा की आप जानते है की कोरोना काल में जहा पर सरकार भी लोगो की इतनी मदद नहीं कर पाई थी तो वही सोनू जी ने कई मजदूरों को उन्हें घर पहुंचाया था तब से लेकर वो लोगो की मदद करे ही जा रहे है इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई के लिए सहायता मांग रहा है बच्चो की भी मदद की है और हाल ही में उन्होंने एक युवक के हाथ का ऑपरेशन करा रहे हैं ।

कुछ ही समय पहले एक यूजर ने सोनू जी और नीति गोयल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा “मेरे पड़ोसी का एक एक्सीडेंट में हाथ घायल हो गया। 6 महीने के इलाज के बाद भी यह ठीक नहीं हो पाया है, क्योंकि उन्हें ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है। वह ऑटो चला कर अपने घरवालों के खर्च चलाते हैं। जल्द से जल्द इलाज नहीं किया गया तो हाथ काटना पड़ सकता है। इनकी मदद करें”

 

इसके रिप्लाई में सोनू लिखते है “हाथ कैसे कटने देंगे भाई? आपकी सर्जरी 12th Oct को फिक्स है। अपनी ऑटो में घुमा देना कभी।” अब सोनू की मदद से ये युवक एक बार फिर से अपनी ऑटो चला पाएगा और अपने परिवार की देखभाल कर पाएगा सोनू के दूसरे कामो की तरह ही लोगो ने इन पर भी सोनू की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अब लोगो उन्हें भगवान का दर्जा दे रहे हैं।

 

आपको बता दे की सोनू के इन अच्छे कामो के चलते उन्हें एसडीजी स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है उन्हें ये अवार्ड लॉक डाउन में फासे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए मिला है वैसे सोनू अभी भी बिना किसी सुवारथ के लोगो की मदद करे जा रहे है क्योकि जितनी जल्दी वो मदद करते है इतनी जल्दी शायद सरकार भी ना कर सकती है अभी भी अगर आप उनके ट्वीटर हैंडल पर जाते है तो कई लोग उनसे मदद की गुहार लगते हुए दिख जाएंगे।