ट्वीटर के जरिये लोगो की मदद कर रहे सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में दिन रात लगे हुए है जैसा की आप जानते है की कोरोना काल में जहा पर सरकार भी लोगो की इतनी मदद नहीं कर पाई थी तो वही सोनू जी ने कई मजदूरों को उन्हें घर पहुंचाया था तब से लेकर वो लोगो की मदद करे ही जा रहे है इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई के लिए सहायता मांग रहा है बच्चो की भी मदद की है और हाल ही में उन्होंने एक युवक के हाथ का ऑपरेशन करा रहे हैं ।
कुछ ही समय पहले एक यूजर ने सोनू जी और नीति गोयल को टैग करते हुए एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने लिखा “मेरे पड़ोसी का एक एक्सीडेंट में हाथ घायल हो गया। 6 महीने के इलाज के बाद भी यह ठीक नहीं हो पाया है, क्योंकि उन्हें ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है। वह ऑटो चला कर अपने घरवालों के खर्च चलाते हैं। जल्द से जल्द इलाज नहीं किया गया तो हाथ काटना पड़ सकता है। इनकी मदद करें”
@SonuSood @NeetiGoel2 Didi Abhi tk koi call nhi aaya hai plz Didi unko immediately treatment ki jaroorat hai nhi to infection ke karan unka haath kat jayega plz bchha lo Auto chalate hain ghar m ek hi kamane wala hai bachhe bhi chote hai pic.twitter.com/cElUasRZT2
— Kunal singh Rajput (@Kunalsi83174293) September 27, 2020
इसके रिप्लाई में सोनू लिखते है “हाथ कैसे कटने देंगे भाई? आपकी सर्जरी 12th Oct को फिक्स है। अपनी ऑटो में घुमा देना कभी।” अब सोनू की मदद से ये युवक एक बार फिर से अपनी ऑटो चला पाएगा और अपने परिवार की देखभाल कर पाएगा सोनू के दूसरे कामो की तरह ही लोगो ने इन पर भी सोनू की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अब लोगो उन्हें भगवान का दर्जा दे रहे हैं।
हाथ कैसे कटने देंगे भाई ?
आपकी सर्जरी 12th Oct को फ़िक्स है।
अपनी ऑटो में घुमा देना कभी। ❣️ https://t.co/JlgNfV8gjT— sonu sood (@SonuSood) October 4, 2020
आपको बता दे की सोनू के इन अच्छे कामो के चलते उन्हें एसडीजी स्पेशल ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है उन्हें ये अवार्ड लॉक डाउन में फासे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए मिला है वैसे सोनू अभी भी बिना किसी सुवारथ के लोगो की मदद करे जा रहे है क्योकि जितनी जल्दी वो मदद करते है इतनी जल्दी शायद सरकार भी ना कर सकती है अभी भी अगर आप उनके ट्वीटर हैंडल पर जाते है तो कई लोग उनसे मदद की गुहार लगते हुए दिख जाएंगे।