सोनू सूद जी मेरा पैर कट गया है जुड़वा दीजिये फिर सोनू सूद ने किया कुछ ऎसा….

कोरोना और लॉक डाउन के दौरान लाखो लोगो की मदद करने वाले और अभी भी मदद कर रहे सोनू सूद ने एक बार फिर किसी की ज़िन्दगी को बदल दिया है आपको बता दे की उन्होंने मध्यप्रदेश में देवास के एक युवक को कृत्रिम पैर लगवाकर उसे एक बार फिर अपने पैरों पर खड़े होने का मौका दिया है।दीपेश गिरी गोस्वामी जो की देवास के विजयनगर के रहने वाले है उनका बाइक एक्सीडेंट में पैर कट गया था।

पैसों की कमी के चलते दीपेश कृत्रिम पैर नहीं लगवा पा रहा था जिसके बाद ट्वीट करते हुए उन्होंने सोनू से मदद की मांग की सिर्फ और सिर्फ 7 घंटे के अंदर अंदर उन्होंने जवाब दिया कि अगली सुबह उसके नए पैर लग जाएंगे और अगले दिन कुछ असा ही हुआ सोनू ने उसके नए पैरों के लिए सीधे अस्पताल में ही पैसे पहुंचा दिए सोनू की मदद के साथ साथ उन्हें थोड़ी-बहुत मदद पूर्व स्थानीय पार्षद से भी मिली।

बता दे की दीपेश एक कंपनी में कंसल्टेंसी का काम करता था और उसके पिता फैक्ट्री में वर्कर हैं उनके पास इतने पैसे नहीं थे की वो नया पैर लगवा ले जिसके बाद उसने 19 अगस्त को ट्वीट करके मदद मांगी थी जिसका सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा मेरी नई सुबह आपकी नई टांग लगवा कर होगी। सोनू भोपाल के पैर बनाने वाले अस्पताल में सीधे ही आवश्यक राशि पहुंचा दी।

 

वैसे कुछ पैसो की कमी थी जिसमे दीपेश के वार्ड के पूर्व पार्षद आशुतोष जोशी ने भी मदद कर दी आज सोनू की मदद से दीपेश एक बार फिर से चल पा रहे है मदद मिलने के बाद उन्होंने सोनू को धन्यवाद करते हुए कहा “अगर वे मेरी मदद नहीं करते तो मैं अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता।”सोनू की तरह ही विजयनगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद आशुतोष जोशी को एक रियल लाइफ हीरो बता रहे है।