सोनू सूद ने मात्र 10 घंटे में पूरा किया वादा, ऑनलाइन क्लास अटेंड करने बच्चे ने मांगा स्मार्ट फोन फिर…

सोनू सूद जो की लॉक डाउन के दौरान हजारो की मदद कर रियल लाइफ हीरो बन गए है और अभी भी वो लोगो की मदद करे जा रहे है आपको बता दे की इस बार सोनू सूद ने एक बच्चे को मोबाइल दिया है, जिससे वो ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सके जब सोनू के एक फोल्लोवेर ने उन्हें ऑनलाइन क्लास अटेंड करने को लेकर एक बच्चे को स्मार्टफोन देने की मदद मांगी तो उन्होंने इस पर कुछ ऐसा रिप्लाई किया।

 

ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा”अर्रररे वाह !!! हीरो लग रहा है हैप्पी.. पॉपकॉर्न तय्यार रख, जल्दी आता हूँ खाने” जैसे ही सोनू ने अपना वादा पूरा किया जर ने दोबारा से ट्वीट करते हुए लिखा

 

“सर हैप्पी को मोबाइल तो मिल गया, अब वह बच्चा ऑनलाइन क्लास कर पाएगा। सर आपने तो अपना वादा 10 घंटे में ही पूरा कर दिया। अब हमारी बारी है, तो सर कब आ रहे हैं पॉपकॉर्न खाने।’ इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, ‘अरे वाह। हीरो लग रहा है हैप्पी। पॉपकॉर्न तैयार रख जल्दी आता हूं खाने”।

 

लॉक डाउन के बाद से ही सोनू लोगो की काफी मदद कर रहे है खास तौर पर उन बच्चो की जिन्हे इस समय पढाई में मुश्किलें आ रही है हाल ही में सोनू ने अपनी एक स्कॉलर शिप भी निकली है जिसकी मदद से वो बच्चे जो अपनी ज़िन्दगी में कुछ बनना चाहते है आगे पढ़ना चाहते है पर उनके पास इतने पास नहीं है उनको मदद मिल सके।सोनू ने नजाने कितने लोगो की ज़िन्दगी बाद कर रख दी है वो लोगो की मदद सिर्फ कुछ घंटो में कर रहे है  इस ही वजह से लोग उन्हें रियल लाइफ हीरो कहा रहे है।