कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो की पिछले कई महीनो से भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे है राहुल काफी वक़्त के बाद में अब दिल्ली में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मिले है मां सोनिया गांधी ने बेटे राहुल गांधी को गले लगाकर खूब प्यार किया था खुद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी माँ के साथ की तस्वीर को शेयर किया है और साथ में अपनी माँ के लिए कैप्शन भी लिखा है।
राहुल गांधी ने तस्वीरों को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा ‘जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश में बांट रहा हूं। तस्वीरों में आप देख सकते हो की कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोनिया गांधी ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कन्याकुमारी से सितंबर में शुरू हुई इस पदयात्रा में हिस्सा लिया है वह इससे पहले अक्टूबर में कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुई थीं।
जब राहुल गांधी की मां सोनिया और बहन प्रियंका से मुलाकात हुई, तो उन्होंने सबसे पहले मां और बहन को गले लगाकर उनका हाल जाना। इसके बाद सोनिया गांधी ने राहुल गांधी से ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनने पर सवाल किया। इसके जवाब में राहुल ने मां को प्यार से गले लगा लिया। इस दौरान सोनिया गांधी थोड़ी देर के लिए भावुक भी हो गईं आपको बता दे की भारत जोड़ो यात्रा करीब सुबह 10:30 बजे आश्रम चौक के पास पहुंची। इसके बाद यात्रा शाम साढ़े चार बजे लाल किला पहुंचेगी। कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि उनकी पार्टी सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कोरोना को लेकर राजनीति कर रही है