मशहूर एक्टर सोनम कपूर जो की इस वक़्त फिल्मो में नजर नहीं आ रही है क्यों की अभी कुछ वक़्त पहले ही सोनम कपूर माँ बानी है क्यों की उन्होंने बेटे को जन्म दिया था जिसकी वजह से उनका वजन काफी ज़्यदा बाद गया था जिसको अब वो कम कर रही है अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही है इन सब के बिच में सोनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद में फैंस को बहुत ही ज़्यदा गुस्सा आए हुआ है।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका एक कर्मचारी उनकी चप्पलें लेकर आ रहा है और उन्हें पहनने में मदद कर रहा होता है यह बात अब सोनम के फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आती है वीडियो देखने के बाद लोगों का पार चढ़ गया है और वे भद्दे कमेंट्स कर रहे है एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ काम खुद भी कर लिया करो। एक अन्य ने लिखा- हद है, क्या वो यह काम खुद नहीं कर सकती। एक ने लिखा- एक छोटा सा काम भी नहीं किया जाता, इनसे खुद से। एक ने नाराज होते हुए लिखा- ये बहुत दुख की बात है कि वह अपनी चप्पलों तक चलकर नहीं जा सकी और दूसरे को उसकी चप्पलें लेककर आनी पड़ी है।
वही कुछ लोग सोनम का साथ देता हुआ यह भी बोल रहे है की सोनम की पीठ में प्रॉब्लम है, जिसकी वजह से वह झुक नहीं सकती है इसकी वजह से उन्होंने स्टाफ की मदद ली है वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को शोम मखीजा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म के साथ सोनम लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है आपको बता दें कि सोनम कपूर शादी के बाद पति के लंदन शिफ्ट हो गई थी मगर अब वो वपस मुंबई आ गई है।