आज हम आपको बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी के माधुरी दीक्षित की शादी की कुछ तस्वीरें और साथ ही उन लोगो के बारे में बताने वाले है माधुरी दीक्षित ने अपनी शादी में गोल्डन लहंगा और लाल चुनरी ओढ़ रखी थी वैसे आपको बता दे की उनकी शादी बड़े गुपचुप तरीके से हुई थी पर उनके शादी के रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड आया था आपको ये भी बता दे की शादी के बाद माधुरी ने कहा था की उन्हें खाना बनाना नहीं आता, जब कि डॉक्टर नेने उनसे अच्छा खाना बना लेते है और आप कहा सकते है की ये एक बड़ी वजह थी के माधुरी ने उनसे शादी की थी।
इस बात पर कोई शक नहीं है की दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत है आपको बता दे की दोनों की शादी में श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के साथ आई थी और अमिताभ और अभिषेक बच्चन भी माधुरी की शादी में आएं थे इसके साथ साथ लोकप्रिय शो सीआईडी में एसीपी पद्युम्न का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवजी शतम भी वह पर मौजूद थे।आप जानकर काफी हैरान होंगे की जब डॉक्टर नेने की शादी माधुरी से हुई थी तब वो इस बारे में नहीं जानते थे की माधुरी बॉलीवुड की इतनी बड़ी एक्ट्रेस है।
इसके साथ ही ये दोनों की अरेंज्ड मैरिज होनी थी जो बाद में लव मैरिज हो गई ये बात तब की है जब माधुरी अपनी बहन से मिलने अमेरिका गई थी और वही पर ही उनकी मुलाकात डॉक्टर नेने से करवाई गई थी दोनों को एक दूसरे से पहली नजर में प्यार हो गया आप कहा सकते है की डॉक्टर नेने ने माधुरी से उनकी लोकप्रियता की वजह से नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती और उनके नेचर की वजह से उन्हें पसंद किया था।
बॉलीवुड के शानदार विलन लेट एक्टर अमरीश पूरी जी भी माधुरी दीक्षित की रिसेप्शन में पहुंचे थे वही शिल्पा शिरोडकर जो की अपने समय की एक हिट एक्ट्रेस थी वो भी इस शादी में आई थी।भले ही उनकी शादी आम सी रही हो पर माधुरी का रिसेप्शन काफी शानदार था जहा पर बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार्स आए थे।