शाहिद कपूर जो की बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को डेट करने के बाद उन्होंने किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से नहीं बल्कि एक आम सी लड़की यानी के मीरा राजपूत से साल 2015 में शादी की थी दोनों की शादी को 5 साल हो चुके है दोनों की शादी में फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए।
वैसे अचकन शादी का फैसला लेकर शाहिद ने अपने फैंस को काफी हैरान कर दिया था साथ ही उन्होंने अपनी कई फीमेल फैंस का दिल भी तोड़ दिया था दोनों की ये अरेंज मैरिज की थी।
शाहिद की शादी सिर्फ उनके रिश्तेदार और कुछ मेहमानों को बुलाया गया था शाहिद का कहाँ है की वो पहली नजर में मीरा को अपना दिल दे बैठे थे और दोनों की शादी भी काफी खास थी अपनी शादी में दोनों ने समारोह में सिंपल और सोबर लुक में नजर आए।
शाहिद और मीरा ने चटख रंगों के बजाय, हल्के रंगों को चुना शाहिद जो हर समय स्टाइलिश लुक में रहते है उन्होंने शादी में क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी और मीरा ने ल्के पिंक कलर के लंहगा पहना था और उसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी।
शादी होने के बाद दोनों ने मीडिया के लिए भी कई पोज दिए थे बता दे की शाहिद की ड्रेस को कुणाल रावल ने डिजाइन किया था वही मीरा की ड्रेस को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था।
शाहिद और मीरा की शादी काफी शानदार रही थी और दोनों ने शादी रिसेप्शन में मुंबई रखा था जहा पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स आए थे।
दोनों अभी अपनी लाइफ को काफी एन्जॉय कर रहे है और दोनों एक क्यूट बेटी मीशा और बेटे जैन के मम्मी पापा भी बन चुके हैं।