पलकों पर बिठा कर रखता है दूसरा पति, पहले पति ने कभी इज्जत नहीं की इसीलिए दिया था तलाक

आज कल टीवी स्टार्स भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही देश में काफी लोकप्रिय हो चुके है इसके साथ ही टीवी पर भी कई खूबसूरत एक्ट्रेस है जिनमे से एक है गुंजन वालिया वैसे गुंजन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कई ज्यादा अपनी प्रिवेट लाइफ की वजह से चर्चा में रहती है वैसे बता दे की हाल ही के पॉपुलर शो “नागिन” की लीड एक्ट्रेस गुंजन वालिया अपने किरदार के अभिनव से एक बेहतरीन मुकाम हासिल किया है।

इसे पहले गुंजन वालिया सिन्दूर तेरे नाम का” और”साथ फेरे” में भी काम कर चुकी है ना सिर्फ वो काफी खूबसूरत है बल्कि एक बहुत ही शानदार एक्ट्रेस भी है उन्हें देखकर लगता नहीं है की वो 32 साल की है साथ ही साथ वो अपनी ज़िन्दगी में 2 बार शादिया कर चुकी है।

गुंजन पहली शादी सचिन वर्मा नाम के एक्टर से हुए थी वैसे हर पत्नी अपने पति से बेइंतहा मोहब्बत की खवाइश करती है पर गुंजन वालिया के साथ ऐसा नहीं हुआ सचिन वर्मा से शादी के बाद के खबरे सामने आई के उन्हें इज्जत और खुशी हासिल नहीं हुई इसकी वजह ये थी के सचिन उनके साथ मारपीट करते और बात बात पर हक जमाने की कोशिश करते थे।

कुछ सालो तक दोनों का रिश्ता ऐसे ही चला पर बाद में गुंजन ने उनसे तलाक ले ही लिया जिसके बाद उन्होंने साल 2015 में विकास माणकटाला से दूसरी शादी की है विकास अपनी पत्नी गुंजन को पलको में बिठा कर रखते है इन दोनों की मुलाकात एक इवेंट में हुई थी और तभी से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी और धीरे धीरे दोनों को प्यार भी हो गया।