70 के दशक में कई खूबसूरत एक्ट्रेसेस थी और उनमे से एक थी राखी ग्लोजर जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीत लिया था वैसे आज राखी 73 साल की हो गई हैं।
वैसे आपको बता दे की जिस दिन राखी जी का जन्म हुआ था उस दिन भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन क्योकि इनका जन्म 15 अगस्त 1947 को हुआ था यानी के हमारी आज़ादी वाले दिन।जब राखी जी 20 साल की थी तभी उनका बॉलीवुड डेब्यू हो गया था राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ से राखी जी ने अपने करियर की शुरुआत की थी पहली फिल्म से ही राखी को सफलता का स्वाद चखने को मिला था।
अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है लीड हीरोइन से लेकर वो कई फिल्मो में मां और दादी के रोल में भी नजर आ चुकी है वैसे 73 साल की हो चुकी राखी अब बॉलीवुड से काफी दूर है अब वो अपने फार्म हाउस में रह रही हैं बता दे की उनका फार्महाउस पनवेल में है।
वैसे अब उन्हें प्रकृति के करीब रहना बेहद पसंद है इस वजह से अपना ज्यादातर समय अपने फार्महाउस पर ही गुजराती है और ऐसा माना जा रहा है की राखी अब पूरी तरह से किसान बन गई हैं उनके फार्म हाउस पर पालतू जानवर और कई किस्म की सब्जियां उगाई जाती हैं।
आपको बता दे की उनकी एक बेटे भी है जिसका नाम मेघना गुलज़ार है और उनका भी कहना है की उनकी मां को खेती करने का बहुत शौक है इस वजह से वो फार्म हाउस पर रहना ज्यादा पसंद करती हैं।
इस बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा की वो मुंबई शहर में होने वाले शोर से राखी को काफी घबराहट होती थी, उन्हें परेशानी होती थी। जिसके बाद उन्होने ये फैसला लेना पड़ा था।
राखी जी की आखिरी फिल्म साल 2009 की फिल्म क्लासमेट थी जिसके बाद वो फिल्मो में फिर कभी नजर नहीं आई जिसके बाद उन्होंने मुंबई छोड़ा और पनवेल में रहने लगी हैं वैसे वो कभी कभी पब्लिक इवेंट्स में ज़रूर नज़र आ जाती हैं।