बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तब्बू जिनका जन्म 4 नवंबर 1971 को हुआ था तब्बू हैदराबाद की रहने वाली है 48 साल की तब्बू आज भी किसी दूसरे एक्ट्रेसेस से बिलकुल कम नहीं है वैसे 45 की होने के बाद कई एक्ट्रेसेस रेटेड हो जाती है पर तब्बू ने ऐसा नहीं किया न इसके साथ ही उन्होंने अभी तक शादी भी नहीं की है तो आज हम आपको उनकी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ऐसी ही बाते बताने वाले है।
तब्बू का असली नाम तबस्सुम हाश्मी है जब वो छोटी से थी तभी उनके माता पिता जमाल हाशमी और रिजवाना का तलका हो गया था।
आपको बता दे की तब्बू एक मुस्लिम परिवार से है पर इसके बाद भी वो शुद्ध शाकाहारी हैं।
तब्बू के कई निक गेम है जैसे की टेब्स, टब्स. तब्बी, तोबलर, तोब्लरोनी उनके परिवार वाले और दोस्त उन्हें ऐसे ही नमो से पुकारते हैं।
अपने करियर में तब्बू ने कई फिल्मो में काम किया है पर आज तक उन्होंने किसी भी फिल्म के लिए बालों या हेयरस्टाइल के साथ कोई न्यू लुक तरय नहीं किया है।
क्या आप जानते है की तब्बू दिग्गज अभिनेत्री शबाना आज़मी की भांजी हैं साथ ही तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज़ भी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी है वही भारतीय फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर बाबा आज़मी तब्बू के अंकल हैं।
जब तब्बू सिर्फ 14 साल की थी तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “बाज़ार” से एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी वही उनकी पहली फिल्म फिल्म तेलगु मूवी ‘कुली नंबर 1’ थी.
बता करे तब्बू की पहली बॉलीवुड फिल्म की तो वो थी फिल्म “‘प्रेम” जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी इस फिल्म में वो संजय कपूर के साथ नजर आई थी।
उन्हें पहचान अजय देवगन के साथ आई फिल्म “विजयपथ” से मिली थी और उन्हें इसके लिए फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था बाद में तब्बू ने 1996 में साजन चले ससुराल और जित जैसी और हिट फ़िल्में दी।
तब्बू को दो बार नेशनल अवार्ड उनकी फिल्म माचिस और चांदनी के लिए मिला था।
एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ तब्बू एक समाजसेविका और वो जरूरतमंदो की मदद को आगे आती रहती है।
तब्बू की फेवरेट हॉलिडे लोकेशन मुंबई और हैदराबाद हैं.
48 साल की हो चुकी तब्बू आज भी सिंगल है उनका नाम साउथ एक्टर नागार्जुन और अजय देवगन के साथ जुड़ा है पर अजय ने ये बात साफ की थी के वो तब्बू को अपना अच्छा दोस्त मानते है।
उनकी शादी न करने की वजह नागार्जुन से ब्रेकअप मानी जाती हैं जब दोनों रिलेशन में थे तब तब्बू हर शुक्रवार मुंबई से हैदराबाद जाती थी पर किसी वजह से दोनों को अलग होना पड़ा पर तब्बू ने आज तक किसी से शादी नहीं की है।