शादीशुदा होते हुए भी अरुणा ईरानी ने मां नहीं बनने का फैसला क्यों किया ? जानिए अनसुने किस्से

अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस अरुणा ईरानी जिन्हे अपने फिल्मो में नेगेटिव रोले में देखा होगा फिल्मो के साथ साथ वो टीवी के कई शोज में भी काम कर चुकी है उनका जन्म 18 अगस्त 1946 को हुआ था और वो मुंबई की रहने वाली है उन्होंने छठी क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और उसकी वजह थी परिवार की आर्थिक तंगी वो सभी बच्चों को पढ़ा नहीं सकते थे।

अरुणा ने अपने करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में साल 1961 में आई फिल्म गंगा जमना से की थी वो अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुकी है जिस में हिंदी, मराठी और गुजराती शामिल है उन्होंने फिल्म “पेट प्यार और पाप” के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला।

एक समय ऐसा भी था जब ये खबर आई के अरुणा ईरानी ने डायरेक्टर महमूद के साथ बिना किसी को खबर किए शादी भी कर ली पर अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया उन्होंने कहा “हां, मैं उनकी दोस्त थी। बल्कि दोस्त से कहीं ज्यादा थी। आप इसे दोस्ती या कुछ और जो चाहे कह सकते हैं लेकिन हमने कभी शादी नहीं की। ना ही हम कभी प्यार में थे। अगर ऐसा होता तो हम अपने रिश्ते को बरकरार रखते। प्यार कभी खत्म नहीं होता, यह हमेशा रहता है”

इसके बाद उन्होंने साल 1990 में कुक्कू कोहली से शादी कर ली पर कुक्कू पहले से शादीशुदा और उन्हें अपनी पहली पत्नी से एक बच्चा भी था अरुणा ये बात जानती थीं पर उन्होंने फिर भी उनसे शादी की और ये फैसला किया की उनके कभी अपने बच्चे नहीं होंगे अपनी माँ न बनने के बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा की ये फैसला उन्होंने डॉक्टर से बात करने के बाद लिए था उनके डॉक्टर ने उन्हें कहा की “‘यह सही है कि आपने शादी की, आपको साथी की जरूरत है लेकिन आपके और बच्चे के बीच जनरेशन गैप बहुत ज्यादा हो जाएगा” उन्होंने आगे बताया की “मुझे लगता है कि डॉक्टर ने सही कहा था, मैं और मेरा बच्चा एक दूसरे को घुटन महसूस करवाते।”