कुछ ही दिनों पहले हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी मां बन गई हैं इस खबर ने सभी को चुका दिया था वैसे ये खबर सपना चौधरी के पति ने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।सपना ने ना सिर्फ अपने माँ बनने के बारे में बल्कि अपनी शादी की खबर भी छिपा कर रखी थी।
आपको बता दे की इस साल जनवरी को ये खबर सामने आई थी ये सपना शादी कर चुकी है पर इस बारे में ना तो सपना ने और ना ही उनके पति वीर ने इस बारे में कुछ कहा था और कुछ ही दिनों बाद लोगो ने भी ये बात भूला दी थी।
वैसे बात करे सपना के पति वीर साहू के बारे में तो वो एक पंजाबी सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक एक्टर भी है।
वीर खलनायक,रसूक आला जाट,यार लैंडलॉर्ड,और थड्डी- बड्डी जैसी पंजाबी फिल्मो में काम कर चुके है साथ ही उन्होंने इन फिल्मो में गाना भी गाया है।
सूत्रों के अनुसार सपना वीर को करीब 4 साल से डेट कर रही थी और इस साल जनवरी में दोनों ने शादी की थी।
सपना ने पहले गुपचुप शादी रचाई और बाद में किसी को पता लगे बिना ही मां भी बन गई हैं बता दे की उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।
जब से फैंस को इस बारे में पता चला है तबसे वो उन्हें सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं दे रहे है।