सड़क पर मरी हुई मां के पास बैठ रो रही थी सलमान की बहन, पापा सलीम खान से रहा नहीं गया, बना लिया अपनी

सलमान खान की बहन अर्पिता जिसे उनके पिता सलीम खान ने 1981 में गोद लिया था।जब सलीम दिन जब सैर से वापस आ रहे थे तब उन्होंने देखा कि एक औरत सड़क किनारे मरी पड़ी है और उसके पास एक छोटी सी बच्ची रो रही थी और उस बच्ची को देखकर सलीम का दिल पसीज गया और वह उसे अपने साथ अपने घर ले आए।

आपको बता दे की उस समय सलीम खान के साथ इंदौर के होल्कर कॉलेज में उनके सहपाठी रहे शरद जोशी भी मौजूद थे और तब सलमान ने शरद जोशी से बेटी का नाम रखने को कहा था तो इस पर शरद जोशी ने कहा कि यह बच्ची आपको अर्पित हुई है इसलिए इसका नाम ‘अर्पिता’ होना चाहिए।

अपने भाई बहनो में अर्पिता सबसे छोटी है सबसे पहले है सलमान उनके बाद अरबाज़ सोहेल खान, अलवीरा खान और फिर अर्पिता।बात करे उनकी पढ़ाई के बारे में तो अर्पिता ने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन मार्केटिंग और मैनेजमेंट की डिग्री ली है और अब वो मुंबई में आर्किटेक्ट वो एक इंटीरियर डिजाइनिंग फर्म में काम कर रही हैं।

अर्पिता अपने भाई सलमान के सबसे करीब है वही सलमान भी अपनी बहन अर्पिता का सबसे ज्यादा ख्याल रखते है।आपको बता दे की अर्पिता ने एक्टर आयुष से शादी की है दोनों के दो बच्चे भी है।

हाल ही में आयुष ने पत्नी को बाहों में लेकर किस करते हुए फोटोज शेयर की है इसके साथ साथ उन्होंने अपनी पत्नी अर्पिता के लिए एक बहुत ही खास मैसेज भी लिखा था उन्होंने लिखा “हमें शादी को 6 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं। 6 साल तुम्हारी नादानियां और छोटी चीजों में खुशियां पा लेना। तुम्हारे जैसा पार्टनर पाकर मैं खुशनसीब हूं।खूब सारा प्यार”

आपको बता दे की अर्पिता और आयुष के बच्चे है आहिल और आयत आपको बता दे की आयत का जन्म मामा सलमान खान के जन्मदिन के दिन ही पिछले साल हुआ था।