अपने समय की एक बहुत ही लोकप्रिय और खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा जी ने अपने करियर मे कई सुपर हिट फिल्मो मे काम किया हैं ना सिर्फ वो एक शानदार और सुंदर एक्ट्रेस हैं बल्कि एक कमल की डांसर भी हैं वैसे आज हम रेखा जी के बारे मे नहीं बल्कि उनकी बहनो के बारे मे बात करने वाले हैं जी हैँ आपको बाता दे की रेखा की एक सगी बहन और 5 सौतेली बहने हैं और सभी कामियाब हैं और उनके बारे मे बहुत ही कम लोग जानते हैं।
रेवती स्वामीनाथन
रेखा की सबसे बड़ी बहन रेवती अमेरिका की एक जानी मानी डॉक्टर हैं रवो एक रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट हैं। रेवती को लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद हैं और अपनी बहन रेखा से उनकी काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग हैं।
कमला सेल्वराज
अपनी बड़ी बहन की तरह कमला भी एक डॉक्टर और अपना खुद का एक हॉस्पिटल चलाते हैं जिसका नाम जीजी हॉस्पिटल है और दूर-दूर से कमला से चेकअप कराने के लिए पेशेंट आते हैं साथ ही उनकी गिनती चेन्नई के नामी गिरामी डॉक्टरों में होती है।
नारायणी गणेश
रेखा की तीसरी बहन अपनी तीनो बहनो से अलग रास्ता चुनकर उन्होंने एक पत्रकार बनने का फैसला किया नारायणी गणेश एक जर्नलिस्ट रही हैं और एक लीडिंग अखबार में काम करती हैं।
विजया चामुंडेश्वरी
विजया चामुंडेश्वरी एक फिजियोथैरेपिस्ट हैं जहा रेखा की दूसरी बहनो ने मेडिकल फेल्ड मे गई हैं और सफल भी रही हैं तो वही विजया ने अपनी खुद की फील्ड चुनी हैं
राधा उस्मान सैयद
रेखा की तरह राधा भी एक एक्ट्रेस रहा चुकी हैं पर वोे इंडस्ट्री में ज्यादा नाम नहीं कमा पाई और शादी के बाद उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया बता दे की उनके पति का नाम उस्मान शहीद जो की एक मॉडल हैं अब दोनों अमेरिका मे रहते हैं।
जया श्रीधर
रेखा की सबसे छोटी बहन जया जो की इंटर न्यूज़ नेटवर्क में हेल्थ एडवाइजर के तौर पर काम कर रही है रेखा और जया के बीच भी काफ़ी अच्छी बॉन्डिंग हैं जया की मदद करती हुए भी रेखा जी को देखा गया हैं। आपको बता दे की जब जया के अस्पताल का उद्घाटन हुआ था तब राधा के अलावा सभी बहनें मौजूद थी।रेखा ने भी जया को बधाई दी थी।